वेतन न मिलने पर सेवा भवन पर ताला डाला,डेढ़ घंटे अफसर रहे कैद Aligarh News

वेतन न मिलने से भड़के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को नगर निगम अफसरों के विरुद्ध नारेबाजी कर सेवा भवन पर ताला डाल दिया। डेढ़ घंटे विभागीय अफसर व आमजन सेवा भवन में कैद रहे।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 08:34 AM (IST)
वेतन न मिलने पर सेवा भवन पर ताला डाला,डेढ़ घंटे अफसर रहे कैद Aligarh News
वेतन न मिलने पर सेवा भवन पर ताला डाला,डेढ़ घंटे अफसर रहे कैद Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। वेतन न मिलने से भड़के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को नगर निगम अफसरों के विरुद्ध नारेबाजी कर सेवा भवन पर ताला डाल दिया। डेढ़ घंटे विभागीय अफसर व आमजन सेवा भवन में कैद रहे। कर्मचारियों का कहना था कि शासन ने प्रति माह एक तारीख को संविदा व ठेका कर्मियों को वेतन भुगतान के आदेश दे रखे हैं, लेकिन डेढ़ माह बीतने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया। न ही शासन की मंशा के अनुरूप वेतन बढ़ोत्तरी की गई। सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह के दो दिन में वेतन भुगतान के आश्वासन पर ताला खोला गया।

यह है मामला

नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी की अगुवाई में दोपहर एक बजे दर्जनों कर्मचारी नगर आयुक्त, लेखाधिकारी व अन्य अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सेवा भवन पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। इसी दौरान अध्यक्ष ने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। फिर न कोई अंदर जा सका और न ही बाहर निकल सका। कई तो वापस लौट गए। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि संविदा व ठेका कर्मचारियों को अभी तक वेतन भुगतान नहीं किया गया, जबकि मुख्यमंत्री के साफ निर्देश हैं कि एक तारीख तक भुगतान कर दिया जाएगा। 59 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन बढ़ोत्तरी के भी निर्देश थे, लेकिन निगम अफसर पालन नहीं कर रहे। भंडारी ने कहा कि 24 घंटे में भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। बिल्लू चौहान, आनंद शास्त्री ने कहा कि कर्मचारियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सहायक नगर आयुक्त के आश्वासन पर खोला गेट

ढाई बजे पहुंचे सहायक नगर आयुक्त को कर्मचारी नेताओं ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। दो दिन में वेतन भुगतान के आश्वासन पर कर्मचारियों ने धरना समाप्त किया। प्रदर्शन में लाखन पहलवान, बबलू कमल, राधेलाल धूरी, शरद चौहान, विपिन चंचल, नितिन चौहान, नवीन बाल्मीकि, मनोज, शिवम, रूपेश चौहान आदि कर्मचारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी