Illegal mining: मशीनों से खोखली कर दी गंगा, बांध लगाकर बदली धारा Aligarh News

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) व सुप्रीम कोर्ट भले ही गंगा को साफ सुथरा बनाने के लिए आदेश दे रहे हैैं मगर यहां खनन माफिया ने इन आदेशों का उल्लंघन कर गंगा को खोखला कर दिया है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 10:31 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 05:20 PM (IST)
Illegal mining: मशीनों से खोखली कर दी गंगा, बांध लगाकर बदली धारा Aligarh News
Illegal mining: मशीनों से खोखली कर दी गंगा, बांध लगाकर बदली धारा Aligarh News

सुरजीत पुंढीर, अलीगढ़ । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) व सुप्रीम कोर्ट भले ही गंगा को साफ सुथरा बनाने के लिए आदेश दे रहे हैैं, मगर यहां खनन माफिया ने इन आदेशों का उल्लंघन कर गंगा को खोखला कर दिया है। दादों क्षेत्र में नदी के बीच 400 मीटर लंबा बांध बनाकर धारा बदल दी है और मशीनों से बालू निकालने में जुटे हैैं। वाहन दिन-रात बालू लादकर दौड़ रहे हैैं। नदी में 20-20 फुट गहरे गड्ढे होने से आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार को दैनिक जागरण की पड़ताल में इसका पर्दाफाश हुआ।

16 हेक्टेयर में ही ठेका

खनन विभाग ने अतरौली क्षेत्र के गनेशपुर गंग में 16 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खनन का ठेका उठा रखा है। ठेका के कुछ मानक तय किए गए हैैं। यहां इन मानकों को मारकर खनन हो रहा है। फिलहाल टोडरपुर में खनन हो रहा है। माफिया ने इससे दो किलोमीटर पहले गंगा में 400 मीटर लंबा बांध बना दिया है। इससे मुख्य धारा बदल गई है। धारा बदलने से खाली हुई जगह में खनन किया जा रहा है। गंगा दूसरी दिशा में 500 मीटर आगे बढ़ गई है। गुरुवार को भी चार पोकलैंड मशीनों से खनन हो रहा था। यहां से बालू से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली निकल रहे थे।

सताने लगा बाढ़ का खतरा

गहरे-गहरे गड्ढे होने से बरसात में गंगा का पानी धारा बदल देता है। इससे दायरा बढ़ जाता है। पानी फसलों को चपेट में ले लेता है। खेती की जमीन गंगा में समा जाती है। अवैध खनन से गंगा किनारे बसे बढैर नगला, गंगवास, टोडरपुर, दीनापुर व सांकरा में बाढ़ का खतरा सताने लगा है। अवैध खनन की प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हुई है।

बदल दिया ठिकाना

सरकार ने पांच साल के लिए खनन ठेका दिया है। पिछले साल ठेकेदार ने इसका संचालन दीनापुर गांव से किया। अब 20 दिन पहले ठिकाना बदल कर टोडरपुर कर दिया है। 16 हेक्टेयर क्षेत्रफल का ठेका था, मगर चर्चा थी कि ठेकेदार बिना चौहद्दी तय किए जहां मन आया, वहीं खनन कर रहा है। एडीएम विधान जायसवाल का कहना है कि गंगा में बांध लगाना नियमों के खिलाफ है। ऐसा कुछ है तो शुक्रवार को जांच कराकर कार्रवाई होगी। ठेकेदार को तय स्थान पर ही खनन करना होगा।

chat bot
आपका साथी