आखिर में एएमयू के वीएम हॉल में घुसे अनजान कौन थे, जांच में जुट गई पुलिस Aligarh News

गुरुवार रात वीएम हॉल में दो अनजान लोगों के पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गई। चर्चा ये भी उड़ी कि अलीगढ़ पुलिस कैंपस में घुसी। हॉल में घुसे अनजान व्यक्ति कौन थे पुलिस बारीकी से जांच कर र

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 03:51 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:48 PM (IST)
आखिर में एएमयू के वीएम हॉल में घुसे अनजान कौन थे, जांच में जुट गई पुलिस Aligarh News
आखिर में एएमयू के वीएम हॉल में घुसे अनजान कौन थे, जांच में जुट गई पुलिस Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: एएमयू के एनसीसी हॉल में दो पुलिसकर्मियों का मामला शांत नहीं हुआ था कि गुरुवार रात वीएम हॉल में दो अनजान लोगों के पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गई। चर्चा ये भी उड़ी कि अलीगढ़ पुलिस कैंपस में घुसी। हॉल में घुसे अनजान व्यक्ति कौन थे, पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।

सीआईडी से बता रहे थे अनजान व्यक्ति

छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने बताया कि गुरुवार रात दो अनजान लोग वीएम हॉल में आए। छात्र की तहकीकात भी की। उनसे उनकी पहचान पूछी गई तो खुद को सीआइडी से बताया। दिलशाद नाम बताते हुए आइकार्ड दिखाया। गेट पर बैठी सिक्योरिटी से कहा कि अगर अंदर नहीं जाने दोगे तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। सूफियान को पकड़कर उससे पूछताछ की। पूछा कि नाम क्या है? हॉल का नाम क्या है? कहां रहते हो? इसके बाद लिस्ट निकाली व लिस्ट पढ़ते हुए फोन पर कहा कि सर ये वो नहीं है, इसको लाना है कि नहीं।

छात्रों ने लगाए ये आरोप

छात्रों ने कहा कि ये लोग छात्र का अपहरण करने के लिए आए थे। पूछताछ करने के बाद वे लोग चले गए। इसके पहले एएमयू में दो पुलिस वालों के बिना अनुमति के ठहरने की घटना भी सामने आ चुकी थी। फैजुल ने कहा कि वीसी सुरक्षा की बात करते हैं, छात्रों से नहीं बल्कि इन बाहरी तत्वों से खतरा है। अगर उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसके जिम्मेदार खुद वीसी होंगे। उन्होंने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के माध्यम से अनजान लोगों की पहचान व कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइंस थाने में तहरीर भी सौंपी गई है

हत्या के मामले में दबिश देने आई थी मुरादाबाद पुलिस

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि जो लोग अंदर घुसे, उनका अलीगढ़ पुलिस से कोई लेना-देना नहीं है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर सामने आ रहा है कि गुरुवार को हत्या में वांछित सऊद को गिरफ्तार करने के लिए मुरादाबाद पुलिस ने दबिश दी थी। संभावना है कि मुरादाबाद पुलिस ही पूछताछ करते हुए अंदर चली गई। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि कौन लोग अंदर घुसे थे।

chat bot
आपका साथी