अलीगढ़ में आक्सीजन प्लांट लगाएं उद्यमी, नहीं आएगी कोई दिक्कत, कमिश्नर ने दिया भरोसा

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पिछले कई दिनों से हाहाकार मचा हुआ है। सरकार अधिक से अधिक आक्सीजन प्लांट की स्थापना पर जोर दे रही है। मंगलवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर कोल विधायक अनिल पाराशर व उद्यमियों के साथ एक बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 08:50 PM (IST)
अलीगढ़ में आक्सीजन प्लांट लगाएं उद्यमी, नहीं आएगी कोई दिक्कत, कमिश्नर ने दिया भरोसा
अलीगढ़ में आक्सीजन प्लांट लगाएं उद्यमी, नहीं आएगी कोई दिक्कत, कमिश्नर ने दिया भरोसा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पिछले कई दिनों से हाहाकार मचा हुआ है। सरकार अधिक से अधिक आक्सीजन प्लांट की स्थापना पर जोर दे रही है। मंगलवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर कोल विधायक अनिल पाराशर व उद्यमियों के साथ बैठक हुई। इसमें कहा कि आक्सीजन प्लांट लगाने एवं आक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने को लेकर उद्यमियों की जो समस्याएं आ रही हैं, उनका तत्काल निस्तारण होगा। उद्यमी मनीष बंसल ने बताया कि वे जिले में आक्सीजन कंसट्रेटर्स प्लांट की स्थापना कर रहे हैं। इसमें हर दिन करीब 100 आक्सीजन कंसट्रेटर्स तैयार होंगे, लेकिन कुछ तकनीकी कमी के कारण सफलता नहीं मिल पा रही है। इसके लिए कानपुर की तकनीकी टीम का सहयोग मिलना चाहिए। मंडलायुक्त ने संयुक्त निदेशक उद्योग श्रीनाथ पासवान को निर्देश दिए कि तत्काल कानपुर के उद्योग अधिकारी से समन्वय करते हुए संबंधित फर्म की समस्या का निस्तारण कराया जाए। उद्यमी रहीशपाल सिंह ने बताया कि जिले में प्राकृतिक आक्सीजन गैस प्लांट की स्थापना की जानी है। इसके उपकरण भारत के बाहर से आयात होने हैं। इसमें कस्टम क्लीयरेंस, पोर्ट प्रायोरिटी आदि समस्याओं का समाधान शासन एवं प्रशासन स्तर से किया जाएगा तो उपकरण प्राप्त होने के 15 दिन में आक्सीजन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मंडलायुक्त ने आश्वासन दिया कि वे अपनी कार्रवाई शुरू करें। प्रशासन इसमें पूरा सहयोग करेगा। कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि जिले में कई ऐसे उद्यमी हैं, जो आक्सीजन प्लांट की स्थापना में रूचि रखते हैं। यहां हर तरीके के उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन कमी केवल तकनीकी सहयोग की है। ऐसे में उद्यमी स्थानीय स्तर पर एएमयू एवं प्रदेश स्तर पर आइआइटी कानपुर के प्रतिभाशाली छात्रों के सहयोग से प्रस्ताव तैयार कर संयुक्त निदेशक उद्योग को प्रस्तुत करें। कोल विधायक ने कहा कि जिले के कई बच्चों के अस्पतालों एवं एनआइसीयू में प्राथमिकता पर आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इससे बच्चों एवं नवजात शिशुओं को आक्सीजन की कमी न हो। कई निजी अस्पतालों में मनमानी फीस एवं आक्सीजन के मिसयूज की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इस पर मंडलायुक्त ने प्रशासन की टीमें गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी