दहेज में 30 हजार रुपये न मिलने पर बीवी को दे दिया तलाक aligarh news

निकाह के सात माह बाद ही पति सास ननद व मुंहबोला जेठ 50 हजार रुपये व बाइक की मांग करने लगे।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 10:09 AM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 08:21 PM (IST)
दहेज में 30 हजार रुपये न मिलने पर बीवी को दे दिया तलाक aligarh news
दहेज में 30 हजार रुपये न मिलने पर बीवी को दे दिया तलाक aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)।  अतिरिक्त दहेज में 30 हजार रुपये व बाइक न देने पर महिला को तीन माह पहले घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर पति ने फीरोजाबाद स्थित मायके में जाकर उसे तीन तलाक दिया। महिला मंगलवार को एसएसपी दफ्तर शिकायत करने पहुंची।

चार साल पहले हुई शादी

जीनत पुत्री आफताब अहमद निवासी लेबर कॉलोनी (फीरोजाबाद) का निकाह 11 अक्टूबर 2015 को बन्नादेवी क्षेत्र के भीकमपुर निवासी युवक से हुआ था। ससुराली दहेज से संतुष्ट नहीं थे। निकाह के सात माह बाद ही पति, सास, ननद व मुंहबोला जेठ 50 हजार रुपये व बाइक की मांग करने लगे। महिला के मुताबिक दो बार में 20 हजार रुपये भी दे दिए। इसके बाद भी मांग पर अड़े रहे।

तीन माह पहले मांगे रुपये

तीन माह पहले पति ने 30 हजार रुपये की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। महिला मायके फीरोजाबाद में जाकर रहने लगी। आरोप है कि दो सितंबर को पति फीरोजाबाद स्थित घर पर आया और तीस हजार रुपये मांगे। न देने पर तीन तलाक कहकर चला गया। मामले में एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बन्नादेवी पुलिस को जांच के निर्देश दिए।

तीन बार तलाक-तलाक कहके  पत्नी को घर से निकाला

जहां पूरे देश मेंंं तत्काल तीन तलाक पर रोक का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं क्षेत्र में एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। हापुड़ जिले के थाना धोलाना के गांव देहरा निवासी गुलशन पुत्री गुलबहार अली की शादी नौ साल पूर्व नगर के कंपनी बाग के सामने रहने वाले रिजवान से हुई थी। उनका एक पुत्र भी है। महिला इन दिनों सात माह के गर्भ से है।

थाने में की शिकायत

मंगलवार को थाने पहुंची महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया। महिला ने तहरीर में कहा है कि पति ने कुछ महीने पहले उसे तीन बार तलाक-तलाक कहकर व मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीडि़ता के साथ उसके पिता भी थे। उन्होंने पति, ससुर व सास के खिलाफ मारपीट व  तीन तलाक की तहरीर दी। इस संबंध में कोतवाल राजीव सिरोही ने बताया कि मामले की तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दहेज हत्या में तीन आरोपितों  को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दहेज के लिए की गई हाथरस की युवती की हत्या के मामले में चंडौस पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी चंडौस छतरपाल सिंह ने बताया कि पांच जुलाई को सूरजपाल पुत्र रिषीपाल निवासी ऐहन (हाथरस) ने अपनी पुत्री नीरू की दहेज के हत्या कर दी गई थी। ामले में पति, ससुर व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार को पति दिलीप, ससुर ओमपाल, सास ओमवती निवासीगण ग्राम जामुनका (चंडौस) को गांव नगला पदम से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों को जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी