अलीगढ़ में कांग्रेसियों ने मोदी व योगी की नीतियों का किया विरोध, दुकानों पर किया कुछ ऐसा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तोमर के नेतृत्व में तस्वीर महल से पेट्रोल पंप के सामने तक 99 दुकानों पर चाय बना कर बेरोजगारी का विरोध किया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 07:23 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 02:56 PM (IST)
अलीगढ़ में कांग्रेसियों ने मोदी व योगी की नीतियों का किया विरोध, दुकानों पर किया कुछ ऐसा
अलीगढ़ में कांग्रेसियों ने मोदी व योगी की नीतियों का किया विरोध, दुकानों पर किया कुछ ऐसा

अलीगढ़ जेएनएन: प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तोमर के नेतृत्व में तस्वीर महल से पेट्रोल पंप के सामने तक 99 दुकानों पर चाय बना कर बेरोजगारी का विरोध किया। साथ ही प्रधानमंंत्री योगी की सरकार की नीतियों का विरोध किया।    

फैक्‍ट्री बंद होने से बेरोजगारी बढ़ी  

तोमर ने कहा कि पीएम का जन्मदिन मनाया गया, लोग बेरोजगार हैं। हजारों फैक्ट्री बंद हो गई, प्रदेश में आर्थिक संकट है। इस मौके पर अब्दुल शकूर, हनी यादव, सुशील कुमार, आजम खान, सोहेब मलिक, नासिर मलिक, बबलू, रङ्क्षवद्र कुमार, राजकुमार आदि मौजूद थे। भारतीय मेवाती समाज ने जमालपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाकर चाय बनाकर विरोध जताया। 

 बेरोजगारी के आंकड़े चरम पर

सहप्रभारी आजम मेवाती ने कहा कि पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी के आंकड़े चरम पर हैं। अब संविदा का नया नियम लाकर सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। अरबाज मेवाती, रशीद अली, जाहिद मेवाती, अबसर मालिक, अजीम अब्बासी, इस्राइल मेवाती, असद ठाकुर, शादाब ठाकुर, शाहरुख खान, अफाक मेवाती, इब्राहिम खान, वसीम मेवाती आदि 

चाय बनाकर  जताया विरोध

अलीगढ़ : भारतीय मेवाती समाज ने जमालपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाकर चाय बनाकर विरोध जताया। सहप्रभारी आजम मेवाती ने कहा कि पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी के आंकड़े चरम पर हैं। अब संविदा का नया नियम लाकर सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। इस अवसर पर अरबाज मेवाती, रशीद अली, जाहिद मेवाती, अबसर मालिक, अजीम अब्बासी, इस्राइल मेवाती, असद ठाकुर, शादाब ठाकुर, शाहरुख खान, अफाक मेवाती, इब्राहिम खान, वसीम मेवाती आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी