अलीगढ़ में बाइक सवार युवक की ट्रक से टकरा कर मौत

यूपी के अलीगढ़ महानगर के जीवनगढ़ से तालिमी परीक्षा देकर लौट रहे एक 22 वर्षीय युवक की ट्रक की टक्कर से छेरत के समीप मौत हो गई। हादसे के बाद के आसपास के तमाम लोग मौके पर आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 08:12 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 08:12 AM (IST)
अलीगढ़ में बाइक सवार युवक की ट्रक से टकरा कर मौत
तालिमी परीक्षा देकर लौट रहे एक युवक की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई।

 अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अलीगढ़ महानगर के जीवनगढ़ से तालिमी परीक्षा देकर लौट रहे एक 22 वर्षीय युवक की ट्रक की टक्कर से छेरत के समीप मौत हो गई। हादसे के बाद के आसपास के तमाम लोग मौके पर आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह है मामला

जनपद बुलंदशहर के थाना नरोरा के गांव पिलखना निवासी हाफिज उर्फ मोहम्मद अहमद पुत्र अमीनुद्दीन खान अपने साथी मौलाना आरिफ के साथ परीक्षा देने जीवनगढ़ अलीगढ़ आया था। यहां से परीक्षा देकर वह शाम को अपने घर लौट रहा था कि छेरत के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे हाफिज गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसका साथी मोहम्मद आरिफ को चोटें नहीं आई। बाद में हाफिज को मेडिकल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद में ट्रक चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लिया। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पूर्व प्रधान पर जान से मारने का आरोप

अलीगढ़ः रोरावर क्षेत्र में एक प्रधान ने पूर्व प्रधान पर ही पद को छोड़ने के लिए धमकाने का आरोप लगाया है। ग्राम अलहदादपुर नींवरी की प्रधान रूबीना बेगम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 15 मई को वह बाइक से अपने पति के साथ भैमती जा रही थीं। रास्ते में पूर्व प्रधान व उनके साथियों ने कार से ओवरटेक करके रोका। आरोप है कि गालीगलौज करते हुए मारने के लिए दौड़े।धमकी दी कि पद नहीं छोड़ा तो दोनों को जान से मार देंगे या झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। इसके बाद से प्रधान भयभीत हैं। इंस्पेक्टर रूपेश वर्मा ने बताया कि प्रधान ने पूर्व प्रधान पर ही आरोप लगाए हैं। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी