एएमयू : धरना मानव श्रृंखला में कनवर्ट, प्रशासन अलर्ट

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्रसंघ के यूनियन हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाने को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 05:00 PM (IST)
एएमयू : धरना मानव श्रृंखला में कनवर्ट, प्रशासन अलर्ट
एएमयू : धरना मानव श्रृंखला में कनवर्ट, प्रशासन अलर्ट

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्रसंघ के यूनियन हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर हुए बवाल के दौरान हुए लाठीचार्ज और भड़काऊ प्रदर्शन के खिलाफ बॉबे सैयद पर चल रहा धरना मंगलवार को मानव श्रृंखला में कनवर्ट हो गया। हालांकि पुलिस प्रशासन पहले से ही सचेत है, लेकिन ज्वाइंट एक्शन कमेटी की छात्रों के साथ हुई बैठक में कोई भी निर्णय नहीं हो सका। इससे प्रशासन और अधिक अलर्ट हो गया।

दोहपर बाद एएमयू छात्रों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के साथ हुई बैठक बे नतीजा रही। इसमें धरना समाप्त करने का निर्णय नहीं हो सका। छात्रों ने ऐलान किया कि धरना जारी रहेगा। शाम को बॉबे सैयद गेट से लेकर डीएम आवास तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष पदाधिकारी मोहम्मद नदीम अंसारी ने कहा है कि छात्र बड़ी तादात में एएमयू में धरना स्थल बॉबे सैयद गेट पर पांच बजे इकट्ठा होंगे। यहां से मानव श्रृंखला के रूप में छात्र में जिलाधिकारी आवास तक जाएंगे। इसके अलावा छात्रों ने अपना विरोध जताने के लिए पोस्टकार्ड का दांव खेलना शुरू कर दिया है। छात्र नेता पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को भेज रहे हैं। इस मामले को लेकर स्टॉफ क्लब में सोमवार देर रात हाल ही में गठित 16 सदस्यीय समन्वय समिति, अमुटा, ईसी सदस्य व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने धरना खत्म कराने पर चर्चा की। इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। दरअसल एएमयू प्रशासन नहीं चाहता है कि जिन्ना विवाद लंबा चले। धरना खत्म कराने की कोशिश की जा रही है। सोमवार की रात को इसलिए बैठक बुलाई गई थी। इसमें ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाने पर सहमति बनी। कमेटी की मंगलवार को हुई। इसमें वीमेंस कालेज, आरडीए, अमुटा, ईसी व एसी मेंबर समेत एएमयू की सभी एसोसिएशन को बुलाया गया। स्टूडेंट यूनियन ने यह भी एलान किया है कि 24 घंटे में मांग पूरी न हुई तो डीएम आवास का घेराव करेंगे और ज्ञापन देंगे। इसी के तहत मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। मांगे पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी