अलीगढ़ के प्रासुक ने बनाई सोलर कार, पिता का सपना किया पूरा

अलीगढ़ के प्रासुक जैन ने सोलर कार का प्रोजेक्ट तैयार कर सभी को चौंका दिया है। कार बनाकर उन्होंने अपने दिवंगत पिता का सपना साकार किया है। उनकी कार को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला है।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 05:05 PM (IST)
अलीगढ़ के प्रासुक ने बनाई सोलर कार, पिता का सपना किया पूरा
अलीगढ़ के प्रासुक ने बनाई सोलर कार, पिता का सपना किया पूरा

अलीगढ़ (जेएनएन)। अलीगढ़ के प्रासुक जैन ने सोलर कार का प्रोजेक्ट तैयार कर सभी को चौंका दिया है। कार बनाकर उन्होंने अपने दिवंगत पिता का सपना साकार किया है। उनकी कार को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला है।

चित्कारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ का छात्र है प्रासुक

अलीगढ़ के मुहल्ला कृष्णापुरी निवासी कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल से 10वीं व 12वीं पास करने के बाद छात्र प्रासुक ने चित्कारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की मैकेनिकल इंजीनियङ्क्षरग में प्रवेश ले लिया। 12 से 18 मार्च चित्कारा यूनिवर्सिटी में फ्यूचर सोलर डिजाइन चैंपियनशिप हुई। इसमें 12 विश्वविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें उनकी सोलर कार ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतने में सफल हुई।

पिता का सपना था नई खोज करेे बेटा

प्रासुक ने बताया कि, उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा कुछ नई खोज करे। पिता की ये बात उसे हर समय याद रहती थी। वह हर समय कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में लगा रहता था। प्रासुक ने बताया कि कार की बैटरी सूरज की किरण से चार्ज होती है। इसमें लीथियम आयरन की बैटरी लगाई गई है। सोलर पैनल गाड़ी की छत पर लगाए हैं। ये 320 वॉट ऊर्जा सूर्य की किरणों से उत्पन्न करता है। उनकी सोलर राइडर्स टीम में उनके समेत 39 मेंबर्स हैं। फैकेल्टी एडवाइजर सूरज बागला के निर्देशन में गाड़ी तैयार हुई है।

पिता का समर्पित की ट्रॉफी

ट्रॉफी अपने पिता को समर्पित की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां नीलम जैन को दिया। पिता के निधन के बाद उन्होंने हमेशा उसे आगेेे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी।

chat bot
आपका साथी