गांव में घूमे प्रशासनिक अधिकारी और कहा - हम हैं, भय मुक्त होकर करें मतदान

अलीगढ़ की सात विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए अलीगढ़ प्रशासन ने कमर कस ली है। पैरा मिलिट्री फोर्स व अर्धसैनिक बलों ने भी शहर में डेरा डाल दिया है ताकि मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ी न होने पाए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 02:29 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 03:35 PM (IST)
गांव में घूमे प्रशासनिक अधिकारी और कहा - हम हैं, भय मुक्त होकर करें मतदान
फोर्स के साथ गांव में भ्रमण करते प्रशासनिक अधिकारी।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। अलीगढ़ में प्रथम चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है। लोगों को निष्पक्ष व भय मुक्त होकर मतदान करके लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी संदेश दे रहे हैं। इगलास कस्बा में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पैदल मार्च कर लोगों को भय मुक्त होकर मतदान करने का भरोसा दिलाया।

गांव में पैरा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया

एसडीएम अनिल कुमार कटियार, सीओ अशोक कुमार सिंह व कोतवाल रिपुदमन सिंह ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ कस्बे में पैदल मार्च किया। कोतवाल से शुरु हुआ मार्च हास्पीटल रोड, पुरानी तहसील रोड, अलीगढ़-मथुरा रोड से होते हुए मुख्य चौराहा से पुन: कोतवाली तक किया गया। इस दौरान मतदाताओं को शांतिपूर्ण और शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। एसडीएम ने बताया कि गांव-गांव जाकर लोगों से मतदान करने की अपील की जा रही है। जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत एक अच्छे जनप्रतिनिधि व सरकार का चुनाव हो। सीओ ने बताया कि यदि क्षेत्र की कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था खराब करने व मतदाताओं को लुभाने के साथ चुनाव प्रक्रिया में विध्न डालने का प्रयास करता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं कोतवाल ने क्षेत्र में अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देकर सहयोग की अपील की।

chat bot
आपका साथी