Aligarh Panchayat Chunav 2021: 596 असामाजिक तत्वों को चिह्नित करके थमाए चेतावनी कार्ड Aligarh News

पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। थानावार ऐसे 596 असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया गया है जो माहौल बिगाड़ सकते हैं। पुलिस की ओर से इन सबको चेतावनी कर्ड जारी किया गया है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 04:50 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 04:50 PM (IST)
Aligarh Panchayat Chunav 2021: 596 असामाजिक तत्वों को चिह्नित करके थमाए चेतावनी कार्ड Aligarh News
पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।

अलीगढ़, जेएनएन। पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। थानावार ऐसे 596 असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया गया है, जो माहौल बिगाड़ सकते हैं। पुलिस की ओर से इन सबको चेतावनी कर्ड जारी किया गया है। इसके बावजूद अगर इनमें से किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई होगी। 

शरारती तत्वों को चिह्नित किया

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जुआ-सट्टा व शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी क्रम में एसएसपी ने 10 साल पुराने अपराधियों को चिह्नित करके उनकी मौजूदा स्थिति जांचने के आदेश दिए थे। इसी के साथ ऐसे असामाजिक व शरारती तत्वों को भी चिह्नित किया गया, जो चुनाव में किसी भी तरह से बाधा बन सकते हैं। जिलेभर में ऐसे 596 लोग चिह्नित किए गए हैं। इन्हें चेतावनी कार्ड जारी किया गया है। अब यदि कोई ऐसा कार्य करता है, जिससे शांति व कानून व्यवस्था प्रभावित होती है या आमजन को किसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाने की बात सामने आती है या उसके स्वतंत्र मताधिकार के प्रयोग करने में बाधा उत्पन्न होती है तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। 

चुनाव हेल्पलाइन नंबर किया था जारी 

एसएसपी ने चुनाव हेल्पलाइन नंबर 9528031331 भी जारी किया था। इस पर आम जनता फोन कर आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन की सूचना दे सकती है। साथ ही चुनाव में किसी तरह के प्रलोभन जैसे शराब बांटने, डराने, धमकाने या मतदान से रोकने वालों की सूचना दे सकते हैं। नंबर पर वाट्सएप की सुविधा भी उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी