सरकारी जमीन कब्जाने पर 20 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अलीगढ़ : थाना दादों क्षेत्र के गांव हारुनपुर कलां में प्रधान पति की शिकायत पर गांव लगभग 250

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Dec 2017 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 21 Dec 2017 06:13 PM (IST)
सरकारी जमीन कब्जाने पर   
20 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सरकारी जमीन कब्जाने पर 20 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अलीगढ़ : थाना दादों क्षेत्र के गांव हारुनपुर कलां में प्रधान पति की शिकायत पर गांव लगभग 250 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रधान पति ने तहसील दिवस में शिकायत की थी। मुकदमा लेखपाल ने दर्ज कराया है।

गांव हारुनपुर कलां की प्रधान ममता देवी के पति पवन कुमार गुप्ता ने बीते मंगलवार को अतरौली में लगे तहसील समाधान दिवस में शिकायत की थी कि गांव की सैकड़ों बीघा भूमि पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है। एसडीएम अतरौली शिवकुमार के आदेश पर बुधवार को लेखपाल भगवान सिंह ने गांव हारुनपुर कलां निवासी अनीश, असगरी, शान मोहम्मद, राज खां, छोटे खां, शाहिद, मबीन खां, मुखत्यार खां, इरफान खां, गुलफान खां, नवी खां, शौकीन शाह, गुड्डू खां, अजीम खां, अजीज खां, शहजाद खां, झम्मन खां, आविद खां, इलियास खां, बबलू खां आदि के खिलाफ अवैध रूप से 250 बीघा सरकारी जमीन कब्जाने को मुकदमा दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी