यहां रुपया चलता है दिमाग नहीं

अलीगढ़ : गुरुवार को हाई स्कूल की विज्ञान और इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान परीक्षा में अधिकारी नकल रोकने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 01:44 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 01:44 AM (IST)
यहां रुपया चलता है दिमाग नहीं
यहां रुपया चलता है दिमाग नहीं

अलीगढ़ : गुरुवार को हाई स्कूल की विज्ञान और इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान परीक्षा में अधिकारी नकल रोकने के लिए दौड़ते रहे, कार्रवाई भी की मगर, नकल माफिया जोरदारी से अपने काम में लगे रहे। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों से जबरन वसूली के किस्से भी सामने आए। वहीं 10 हजार रुपए से एक रुपया भी कम न लाने का फरमान सुनाया गया। आजाद प¨रदों की तहर परीक्षार्थियों को खुले में बैठाकर नकल भी कराई गई। नकल माफिया ने साबित कर दिया कि भइया, यहां रुपया चलता है दिमाग नहीं।

वसूली के लिए मारपीट :

अतरौली क्षेत्र के छर्रा रोड स्थित गांव भुड़िया छबीलपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर भौतिक विज्ञान के पेपर में विद्यालय के गुर्गो ने परीक्षार्थियों से मारपीट करते हुए जमकर वसूली की। वहीं, संचालक ने परीक्षार्थियों को अगले पेपर में 10 हजार रुपये लाने का फरमान सुना दिया। कहा कि अगर कोई परीक्षार्थी 9999 रुपये भी लाया तो उसकी खैर नहीं। पीड़ित छात्रों ने पुलिस से मौखिक शिकायत की है।

खुले में कराई नकल : बरला में बरला-नरौना मार्ग पर स्थित परीक्षा केंद्र पर नकल माफिया ने छात्रों से जमकर वसूली की। नकल की एवज में पैसे देने वाले छात्रों को कॉलेज परिसर के खुले मैदान में खूब नकल कराई। इस परीक्षा केंद्र पर पहले ही दिन वसूली को लेकर जमकर हंगामा हुआ था।

नकल चली, कापियां खिली :

पिसावा कस्बे के एक परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल व इंटर में विज्ञान की दोनों पाली में रुपये लेकर छात्रों को जमकर नकल कराई गई, जिन छात्रों ने रुपये नहीं दिए उन्हें मुर्गा बनाया गया। पलसेड़ा के परीक्षा केंद्र पर चेतावनी दी गई कि रुपये नहीं लाए तो नकल नहीं करने देंगे।

------------

chat bot
आपका साथी