अलीगढ़ में 10 लाख टीके लग चुके, आज भी 29 बूथों पर टीकाकरण Aligarh news

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को थामने के लिए टीकाकरण ही सबसे सशक्त हथियार माना जा रहा है। इसके लिए नियमित रूप से टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को 6995 लोगों को टीके लगाए गए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 11:38 AM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 11:45 AM (IST)
अलीगढ़ में 10 लाख टीके लग चुके, आज भी 29 बूथों पर टीकाकरण Aligarh news
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को थामने के लिए टीकाकरण ही सबसे सशक्त हथियार माना जा रहा है।

अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को थामने के लिए टीकाकरण ही सबसे सशक्त हथियार माना जा रहा है। इसके लिए नियमित रूप से टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को 6995 लोगों को टीके लगाए गए। इससे जनपद में कुल टीकाकरण 10 लाख का आंकड़ा पार कर गया है। इससे अधिकारी भी उत्साहित हैं। 19 अगस्त को पुन: 29 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा।

जिन्‍होंने टीका नहीं लगवाया वो जरूर लगवा लें

सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने लोगों से अपील की है कि अभी तक जिन्होंने एक भी टीका नहीं लगवाया है, वे जेएन मेडिकल कालेज, जिला मलखान सिंह चिकित्सालय, मोहन लाल गौतम महिला चिकित्सालय, पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय व अन्य केंद्रों पर पहुंचकर टीका जरूर लगवा लें। रजिस्ट्रेशन व स्लाट बुक कराकर या फिर सीधे ही केंद्र पर पहुंचकर स्पाट रजिस्ट्रेशन के बाद टीका लगवा सकते हैं। केंद्रों पर टीकाकरण कराने जाएं तो मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी का भी पालन करें। ऐसे कर्मचारियों पर भी नजर रखी जा रही है, जो मास्क नहीं लगा रहे। गर्मी में लाभार्थियों को कोई परेशानी न हो, उनके लिए पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारियों को दिए गए हैं।

टीकारण को लेकर युवाओं में दिखा जोश

सरकार और प्रशासन की अपील रंग ला रही है। कोरोना से बचने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में इन दिनों युवाओं में गजब का उत्‍साह देखने को मिल रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ काेे देखते हुये प्रशासन ने दूसरी डोज लेने वालों के लिए अलग से व्‍यवस्‍था कर दी है ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े । बता दें अलीगढ़ जिले में टीकाकरण का आंकड़ा़ दस लाख को पार कर चुका है। स्‍थिति देखकर प्रशासन व विभाग के लोग भी उत्‍साहित हैं। 

chat bot
आपका साथी