Mission Shakti: आगरा जिले में महिलाओं को मिला सुरक्षा का भरोसा, रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकियाें ने शुरू किया कार्य

लोहामंडी थाने में पद्ममश्री डाक्टर ऊषा यादव ने फीता काटकर किया चौकी का उद्घाटन। किरावली में विधायक हेमलता दिवाकर बाह में विधायक पक्षालिका सिंह ने किया उद्घाटन। लोहामंडी थाने किरावली व बाह की चौकियों को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 08:17 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 08:17 AM (IST)
Mission Shakti: आगरा जिले में महिलाओं को मिला सुरक्षा का भरोसा, रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकियाें ने शुरू किया कार्य
किरावली में महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन करतीं विधायक हेमलता दिवाकर।

आगरा, जागरण संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगरा जनपद की महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा मिला है। सोमवार को लोहामंडी, किरावली और बाह में रिर्पोर्टिग महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन हो गया। लोहामंडी थाने में पद्ममश्री डाक्टर ऊषा यादव ने, किरावली में विधायक हेमलता दिवाकर और बाह में विधायक पक्षालिका सिंह ने फीता काटकर महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण के. वेंकट अशाेक, एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद मौजूद रहे। लोहामंडी थाने, किरावली व बाह की चौकियों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। स्कूली छात्राएं, समाजसेवी महिलाएं और क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। महिलाओं ने इसे अच्छी पहल बताया।

तीनों चौकियां महिला थाने के अधीन काम करेंगी। पीड़ित महिलाओं को अब मुकदमा दर्ज कराने के लिए महिला थाने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोहामंडी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में लोहामंडी, जगदीशपुरा, शाहगंज, सिकंदरा, न्यू आगरा और हरीपर्वत थाना क्षेत्र की महिलाएं अपना मुकदमा दर्ज करा सकेंगी।

इन्हें बनाया है चौकी प्रभारी

अपूर्वा चौधरी: लोहामंडी सर्किल महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी

राधा रावत: किरावली सर्किल महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी

ऋतु यादव: बाह सर्किल महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी

ये स्टाफ किया गया है तैनात

प्रत्येक चौकी पर दो-दो मुख्य आरक्षी, दो-दो पुुरुष आरक्षी,दो-दो महिला आरक्षी और दो-दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

महिला रिपोर्टिंग चौकी का कामकाज संभालने के लिए चार-चार महिला सिपाहियों को तैनात किया गया है। यह चौकियां थाने की तरह काम करेंगी।

बबलू कुमार, एसएसपी आगरा

chat bot
आपका साथी