शराब की तस्करी में प्रधान पद के दो प्रत्याशी समेत तीन गिरफ्तार

बसई अरेला पुलिस ने की कार्रवाई तीन अप्रैल को बीहड़ में मैक्स और इंडिका कार छोड़ भाग निकले थे आरोपित बरामद हुई थी अवैध शराब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 06:05 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 06:05 AM (IST)
शराब की तस्करी में प्रधान पद के दो प्रत्याशी समेत तीन गिरफ्तार
शराब की तस्करी में प्रधान पद के दो प्रत्याशी समेत तीन गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। शराब की तस्करी में प्रधान पद के दो प्रत्याशी समेत तीन आरोपितों को बसई अरेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक तीन अप्रैल को उटंगन नदी के पास बीहड़ में मैक्स और इंडिका कार बरामद की गई थी। इसमें से अंग्रेजी शराब के 46 पव्वे बरामद हुए थे। जांच के दौरान संतोष कुशवाह, तर्जन सिंह और तर्जन सिंह का बेटा बंटू उर्फ वीरेंद्र के नाम सामने आए। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तर्जन सिंह के नाम मैक्स का रजिस्ट्रेशन हैं। तीनों आरोपित शराब तस्कर हैं। एसओ बसई अरेला अमरदीप शर्मा के मुताबिक संतोष ग्राम पंचायत सबोरा और तर्जन सिंह ग्राम पंचायत गजोरा से प्रधान पद के प्रत्याशी हैं। घटना के दौरान फरार हुए अमर सिंह की तलाश भी की जा रही है। चुनाव प्रचार कर रहे तीन वाहन जब्त, 21 के विरुद्ध मुकदमा

जागरण टीम, आगरा। बरहन में बिना अनुमति चुनाव प्रचार कर रहे तीन वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया। मामले में छह नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष बहादुर सिंह के मुताबिक जब्त वाहनों से चुनाव प्रचार की सामग्री बरामद हुई है। सभी वाहन बांधनू गांव के पास पकड़े गए। वाहनों के साथ चल रहे जसवंत सिंह यादव समेत छह नामजद व 15 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। देसी शराब के 153 क्वार्टर समेत युवक गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। बसई जगनेर पुलिस ने मंगलवार को गुगावंद स्थित विद्यालय के पास से युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित अवधेश है। उसके कब्जे से देसी शराब के 153 क्वार्टर बरामद हुए हैं। देसी राइफल व तमंचा समेत युवक गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। चित्राहाट पुलिस ने पारना चौराहे से युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित शाहपुर गुर्जर निवासी सतेंद्र उर्फ पप्पू है। उसके कब्जे से देसी राइफल, तमंचा व कारतूस मिले हैं। 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। गैंगस्टर के फरार आरोपित और 20 हजार के इनामी बदमाश को मंसुखपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित टीटू उर्फ रघुवीर निवासी महल बादशाही, डौकी है। उसे सेहरा स्थित गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार किया गया। वह सात अप्रैल 2019 से फरार चल रहा था।

chat bot
आपका साथी