Tourist At Taj: टूरिस्‍ट सीजन में देसी पर्यटकाेें से थी आस, वह भी अब घटते जा रहे

Tourist At Taj अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स सीमित होने और कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते आगरा में इस बार बहुत कम आ रहे विदेशी पर्यटक। अक्‍टूबर में शुरू हुए पर्यटन सीजन में अब स्‍कूल खोले जाने की सुगबुगाहट के बीच घरेलू पर्यटकों की संख्‍या में भी आने लगी कमी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 02:52 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 02:52 PM (IST)
Tourist At Taj: टूरिस्‍ट सीजन में देसी पर्यटकाेें से थी आस, वह भी अब घटते जा रहे
अनलॉक होने के बाद ताजमहल पर अभी पर्यटकों की संख्‍या कम ही है। फाइल फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी के लिए इस साल टूरिस्‍ट सीजन कुछ खास नहीं रहने वाला। ताजमहल पर बुधवार को मंगलवार की अपेक्षा पर्यटकों की संख्या में कमी आई। बुधवार को 1838 पर्यटकों ने ताजमहल देखा, जबकि मंगलवार को 1961 पर्यटक आए थे। बुधवार को 524 पर्यटकों ने मुख्य मकबरा देखा, जिनमें 44 बच्चे शामिल थे। बुधवार को आठ स्मारकों पर 2704 पर्यटक पहुंचे, जबकि मंगलवार को 2821 पर्यटक आए थे।

ताजमहल पर पर्यटकों की स्थिति

भारतीय वयस्क, 1711

भारतीय बच्चे, 113

विदेशी वयस्क, 14

सार्क वयस्क, 2

कुल, 1838  524, 44

स्मारकों पर पर्यटकों की स्थिति

स्मारक, मंगलवार

ताजमहल, 1961, 1838

आगरा किला, 310, 427

फतेहपुर सीकरी, 130, 144

सिकंदरा, 181, 116

एत्माद्दौला, 47, 33

मेहताब बाग, 103, 60

रामबाग, 49, 52

मरियम टॉम्ब, 40, 34

कुल, 2821, 2704 

chat bot
आपका साथी