चुनावी खर्च में बाकी प्रत्‍याशी रह गए पीछे, प्रत्याशी सूरज निकले सबसे आगे

कलक्ट्रेट में आगरा उत्तर के 12 प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच की गई।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 05:14 PM (IST)
चुनावी खर्च में बाकी प्रत्‍याशी रह गए पीछे,  प्रत्याशी सूरज निकले सबसे आगे
चुनावी खर्च में बाकी प्रत्‍याशी रह गए पीछे, प्रत्याशी सूरज निकले सबसे आगे

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा उत्तर विस क्षेत्र के उप चुनाव में खर्च में सपा प्रत्याशी सूरज शर्मा (3.97 लाख रुपये) सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल (1.45 लाख रुपये) हैं। कलक्ट्रेट में मंगलवार को आगरा उत्तर के 12 प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच की गई। नौ प्रत्याशी या फिर उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्य कोषाधिकारी बीबी कुशवाहा ने बताया कि व्यय रजिस्टर न दिखाने पर कांग्रेस प्रत्याशी रणवीर शर्मा, वंचित समाज इंसाफ पार्टी के राशिद अली, निर्दलीय प्रत्याशी इदरीश को नोटिस जारी किया गया है।

ये है प्रत्याशियों के खर्च का विवरण
प्रत्याशी का नाम, पार्टी, व्यय
पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भाजपा, 145376 रुपये
सूरज शर्मा, सपा, 397465
रोहित, आदर्श समाज पार्टी, 31795
दिलीप कुमार बघेल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया, 20559
रामवृक्ष यादव, निर्दलीय, 11000
मंजू शर्मा, निर्दलीय, 10000
धर्मेंद्र कुमार शर्मा, निर्दलीय, 17104
लक्ष्मी मित्तल, निर्दलीय, 15685
अनिल कुमार, निर्दलीय, 21398

मतदाता पर्ची बांटने पर जोर
आगरा उत्तर के उप चुनाव की प्रेक्षक एम विजया सुनीथा ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में बैठक की। उन्होंने कहा कि आगरा उत्तर विस क्षेत्र के चार लाख वोटरों को जल्द से जल्द फोटोयुक्त मतदाता पर्ची मिल जानी चाहिए। वह इसकी जांच करेंगी। उन्होंने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के आदेश दिए। इस दौरान एसडीएम सदर अभिषेक सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी