Agra Smart City: स्‍मार्ट सिटी में बनेगी स्‍टाॅॅर्म वाटर ड्रेन, करोड़ों की आएगी लागत

Agra Smart City आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 32 करोड़ रुपये से बन रही है वाटर ड्रेन बदली डीपीआर। इनर रिंग राेड की सर्विस रोड से होकर गुजरी ड्रेन। आगरा विकास प्राधिकरण ने मांगा ले आउट प्‍लान।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 10:15 PM (IST)
Agra Smart City: स्‍मार्ट सिटी में बनेगी स्‍टाॅॅर्म वाटर ड्रेन, करोड़ों की आएगी लागत
आगरा स्‍मार्ट सिटी का प्रस्‍तावित मॉडल। प्रतीकात्‍मक फोटो

आगरा, अमित दीक्षित। आगरा स्मार्ट सिटी के स्टॉर्म वाटर ड्रेन प्रोजेक्ट की राह आसान नहीं है। स्टॉर्म वाटर ड्रेन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में बदलाव किया जा रहा है। ड्रेन अब खेतों के बदले इनर रिंग रोड की सर्विस रोड से होकर गुजरेगी। एडीए ने आगरा स्मार्ट सिटी प्रशासन से ड्रेन का ले-आउट प्लान मांगा है। प्लान मिलने के बाद ही एडीए इनर रिंग रोड की सर्विस रोड से ड्रेन निकालने की अनुमति देगा। फतेहाबाद रोड पर जलभराव की समस्या को देखते हुए स्टॉर्म वाटर ड्रेन बनाई जा रही है। इसका निर्माण कमिश्नरी से लेकर फतेहाबाद रोड होते हुए यमुना नदी तक किया जा रहा है। यह 17 किमी लंबी होगी। इस पर 32 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। अब तक सात किमी की ड्रेन बन चुकी है। पूर्व में ड्रेन किसानों के खेतों से होकर निकलनी थी लेकिन किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। ऐसे में अब इनर रिंग रोड की सर्विस रोड से होकर ड्रेन गुजरेगी।

खोदाई के बाद कराना होगा निर्माण

एडीए के मुख्य अभियंता त्रिलोकीनाथ का कहना है कि सर्विस रोड की खोदाई के बाद उसके निर्माण की जिम्मेदारी आगरा स्मार्ट सिटी प्रशासन की होगी। पूर्व की तरह ही रोड को बनाना होगा। खोदाई के दौरान संरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा। खोदाई नौ मीटर के आसपास गहरी होगी।

इसलिए बन रही है ड्रेन

फतेहाबाद रोड पर जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। जिसे देखते हुए स्टॉर्म वाटर ड्रेन बनाई जा रही है। इससे बारिश में जलभराव से राहत मिलेगी। 

chat bot
आपका साथी