जब अचानक थाने पहुंचे एसएसपी तो इंस्पेक्टर की हुई बोलती बंद

नाई की मंडी थाने के किसी भी रजिस्टर में नहीं मिली मानकों के हिसाब से एंट्री। इंस्पेक्टर संजय जायसवाल को किया लाइन हाजिर।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 05:18 PM (IST)
जब अचानक थाने पहुंचे एसएसपी तो इंस्पेक्टर की हुई बोलती बंद
जब अचानक थाने पहुंचे एसएसपी तो इंस्पेक्टर की हुई बोलती बंद

आगरा, जागरण संवाददाता। समाधान दिवस पर अचानक एसएसपी का निरीक्षण थाने के इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। तैनाती के दौरान बरती गई लापरवाही से एसएसपी इतने नाराज हुए कि आनन फानन में इंस्पेक्टर के खिलाफ एक पेज का नोट लिखकर लाइन हाजिर कर दिया। इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर को खूब खरी खोटी भी सुनाई।

दरअसल शनिवार को समाधान दिवस पर एसएसपी अमित पाठक नाई की मंडी थाना अचानक पहुंच गए। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले अपराध रजिस्टर मंगवाकर देखा। रजिस्टर में अपराधों की संख्या मानकों के हिसाब से नहीं पाई तो उसके बाद आगंतुक रजिस्टर मंगवाया। इसकी भी वही स्थिति थी। इसके बाद शिकायत, एनसीआर, एफआइआर आदि रजिस्टर मंगवाकर देखे तो किसी भी रजिस्टर में मानकों के हिसाब से एंट्री ही नहीं की गई थी। यह देखकर एसएसपी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। इंस्पेक्टर संजय जायसवाल से तमाम सवाल पूछे लेकिन किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब वे नहीं दे पाए। अपने ही जवाबों से इंस्पेक्टर लपेटे में आते चले गए। एसएसपी गुस्से में उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद सीओ कोतवाली अब्दुल कादिर ने इंस्पेक्टर का पक्ष लेने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर का फील्ड में अच्छा काम है लेकिन एसएसपी ने उनकी भी एक न सुनी और इंस्पेक्टर के खिलाफ एक पेज का नोट और लिख दिया।

chat bot
आपका साथी