कारोबारी पिता-पुत्र का अपहरण करने वाले पांच बदमाश दबोचे

इरादतनगर से 20 अप्रैल को दुकान से घर लौटते समय किया था अगवा महिला समेत छह बदमाश गिरफ्तार आठ की तलाश

By Edited By: Publish:Wed, 15 May 2019 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 06:01 AM (IST)
कारोबारी पिता-पुत्र का अपहरण करने वाले पांच बदमाश दबोचे
कारोबारी पिता-पुत्र का अपहरण करने वाले पांच बदमाश दबोचे
जागरण संवाददाता, आगरा: इरादतनगर से कारोबारी पिता-पुत्र के अपहरण की साजिश इरादतनगर के ही युवक ने रची थी। सोमवार रात पुलिस ने अपहरण करने वाले पांच बदमाशों समेत एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। आठ अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। इरादत नगर के गांव कछपुरा निवासी दिनेश चंद की कस्बे में परचूनी की दुकान है। वह 20 अप्रैल को अपने आठ वर्षीय बेटे कान्हा के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। छक्कन गढ़ी के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दोनों को अगवा कर लिया। तीन दिन बाद परिजनों से फोन पर 60 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। आगरा और धौलपुर पुलिस की घेराबंदी से दबाव में आए गिरोह के चंगुल से छह मई को पिता-पुत्र भाग निकले। एसएसपी अमित पाठक ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कारोबारी का अपहरण इरादतनगर के सदूपुरा गांव निवासी सुनील ने रची थी। अपहरण की घटना से डेढ़ महीने पहले राजाखेड़ा निवासी उसके रिश्तेदार गब्बर ने संपर्क किया। गब्बर को रुपयों की जरूरत थी। उसने सुनील से पार्टी बताने की कहा। कारोबारी दिनेश पर बाजार में लाखों रुपये के पुश्तैनी जेवरात होने की चर्चा थी। इसके चलते सुनील ने उसे निशाना बनाया। एसएसपी के अनुसार बदमाशों से अपहरण में प्रयुक्त स्कार्पियो, कारोबारी का लूटा गया बैग, अंगूठियां के अलावा तमंचे बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश राकेश निवासी भीका का पुरा, थाना कोतवाली धौलपुर, श्रीकेश उर्फ ऋषिकेश निवासी गांव मोरौली थाना कोतवाली धौलपुर, निरंजन निवासी गया का पुरा थाना देवगढ़ मुरैना, सुनील कुमार निवासी सदूपुरा थाना इरादतनगर, लोकेंद्र उर्फ लुक्का और रामदुलारी निवासी गूर्जर कॉलोनी कोतवाली धौलपुर। फरार बदमाश गब्बर निवासी खिल्ली थाना दिहौली धौलपुर, उदयभान निवासी गूर्जर कॉलोनी कोतवाली धौलपुर, देवेंद्र उर्फ देवा एवं सोनू निवासी भीका का पुरा थाना कोतवाली धौलपुर, जोगेंद्र निवासी मोरौली थाना कोतवाली धौलपुर, विष्णु निवासी गया का पुरा कोतवाली धौलपुर, पप्पू और ज्ञानी निवासी धौलपुर। खेत खरीदने को रची थी अपहरण की साजिश सुनील ने पुलिस को बताया कि गब्बर ने फिरौती से मिलने वाली रकम में उसे पांच लाख रुपये देने की कहा था। इसके चलते वह लालच में आ गया। वह इस रकम से खेत खरीदना चाहता था। गैंग पकड़ने वाली पुलिस टीम इंस्पेक्टर अनुज कुमार, अजय कुमार कौशल, विनोद कुमार पायल, एसआइ सोनू कुमार, अरुण कुमार बालियान, अशोक शुक्ला आदि।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी