वेतन बढ़ोतरी और बोनस की मांग को लेकर आपरेटरों ने दिया धरना

डीवीवीएनएल के मुख्यालय से निकलकर पार्क में धरने पर बैठे कंप्यूटर आपरेटर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 01:08 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 01:08 AM (IST)
वेतन बढ़ोतरी और बोनस की मांग को लेकर आपरेटरों ने दिया धरना
वेतन बढ़ोतरी और बोनस की मांग को लेकर आपरेटरों ने दिया धरना

आगरा, जागरण संवाददाता। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) मुख्यालय में मंगलवार को कंप्यूटर आपरेटर ने वेतन बढ़ोतरी और बोनस की मांग को लेकर काम बंद कर दिया। इससे डीवीवीएनएल का कामकाज प्रभावित होने लगा। मुख्यालय में बैठे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल बैठक बुलाकर ठेकेदार व आपरेटरों से वार्ता शुरू कर दी।

डीवीवीएनएल मुख्यालय में 116 कंप्यूटर आपरेटर कार्यरत हैं। ये सभी दिव्या इंटरप्राइजेज द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से ज्यादातर आपरेटर मुख्यालय में दस वर्ष से भी ज्यादा समय से काम कर रहे हैं। आपरेटरों का आरोप है कि हर वर्ष त्योहारों पर बोनस के रूप में लगभग सात हजार रुपये दिए जाते थे। दिव्या इंटरप्राइजेज फर्म इस बार बोनस देने से इन्कार कर रही है। दूसरा आरोप है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) में कंप्यूटर आपरेटरों का वेतन प्रति व्यक्ति 24299 रुपये है और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. में आपरेटरों का वेतन 17118 रुपये है। जबकि डीवीवीएनएल में प्रति आपरेटर वेतन प्रति व्यक्ति 12570 रुपये दिया जाता है। उन्होंने वेतन को भी पीवीवीएनएल के बराबर करने की मांग की है। वहीं, दिव्या इंटरप्राइजेज के स्वामी विजय कौशिक का कहना है कि डीवीवीएनएल के साथ हुए अनुबंध में बोनस देने की बात लिखित रूप में नहीं है और डीवीवीएनएल द्वारा भी बोनस की कोई राशि फर्म को उपलब्ध नहीं कराई जाती। इसलिए आपरेटरों को बोनस नहीं दिया गया। जबकि आपरेटरों का कहना है कि अनुबंध लिखित में दिया गया है, जिसमें लिखा है कि फर्म लाभांश में से ही बोनस भी उपलब्ध कराएगी।

chat bot
आपका साथी