इस अनूठी सवारी का भी आनंद लेंगे राष्‍ट्रपति, सीएम भी देंगे साथ Agra News

वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर तक ले जाने के लिए मंगाई गई हैं गोल्‍फ कार्ट। संकरी गलियों में आराम से चलेगी कार्ट।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 11:11 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 12:50 PM (IST)
इस अनूठी सवारी का भी आनंद लेंगे राष्‍ट्रपति, सीएम भी देंगे साथ Agra News
इस अनूठी सवारी का भी आनंद लेंगे राष्‍ट्रपति, सीएम भी देंगे साथ Agra News

आगरा, जेएनएन। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने वृंदावन दौरे के दौरान गोल्‍फ कार्ट की भी सवारी करेंगे। दरअसल बांकेबिहारी मंदिर की संकरी गलियों में बड़े वाहन के जाने की गुंजायश नहीं है। लिहाजा प्रशासन ने राष्‍ट्रपति के लिए गोल्‍फ कार्ट का बंदोबस्‍त किया है। इस सवारी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी उनका साथ देंगे।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की फ्लीट यमुना एक्‍सप्रेस से होते हुए मथुरा की सीमा में सुबह करीब 10:30 बजे प्रवेश कर गई। सड़कों को खाली करा लिया गया था। ऐन वक्‍त पर बदले कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्‍टर की बजाय सड़क मार्ग से राष्‍ट्रपति मथुरा पहुंचे। राज्‍यपाल आनंदी बेन और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी उनके साथ हैं। यहां वीवीआइपी पार्किंग स्‍थल पर प्रशासनिक अमला जमा है।

राष्‍ट्रपति, राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने दो गोल्‍फ कार्ट वीवीआइपी पार्किंग स्‍थल में मंगाकर रखी हैं। चूंकि सरकारी स्‍तर पर मथुरा में गोल्‍फ कार्ट उपलब्‍ध नहीं हैं इसलिए रियल एस्‍टेट कंपनी गिर्राज ग्रुप के यहां से ये गोल्‍फ कार्ट मंगाई गई हैं। संकरे रास्‍तों से होकर यह कार्ट राष्‍ट्रपति को मंदिर लेकर जाएंगी।  गोल्‍फ कार्ट चालक सौरभ और पुष्पेंद्र का कहना है कि ये पल उनके लिए कभी न भूलने वाला होगा कि वे राष्‍ट्रपति, राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री के चालक बने, भले ही बहुत छोटी अवधि के लिए। 

chat bot
आपका साथी