आइपीएल में लग रहे थे हजारों के दांव, पुलिस ने मारा छापा तो पकड़े गए छह बुकी

आरोपितों से 59 हजार रुपये दो कार एलइडी बरामद। कंकाली क्षेत्र से किए गए हैं सभी गिरफ्तार।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 10:58 AM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 10:58 AM (IST)
आइपीएल में लग रहे थे हजारों के दांव, पुलिस ने मारा छापा तो पकड़े गए छह बुकी
आइपीएल में लग रहे थे हजारों के दांव, पुलिस ने मारा छापा तो पकड़े गए छह बुकी

आगरा, जेएनएन। आइपीएल में सट्टेबाजी करने के आरोप में पुलिस ने कोतवाली के कंकाली क्षेत्र से छह आरोपित गिरफ्तार किए हैं। आरोपितों के पास से 59 हजार 100 रुपये, दो गाड़ी, एक एलईडी टीवी, आठ मोबाइल, 15 हजार रुपये का ब्लैंक चेक बरामद हुआ है।

आइपीएल मैच में जमकर सट्टेबाजी हो रही है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के मध्य मैच के दौरान मथुरा पुलिस को सट्टेबाजी की सूचना मिली। पुलिस ने कंकाली तालाब स्थित हरिओम इंफ्राटैक कार्यालय पर रात साढ़े दस बजे दबिश देकर छह आरोपित गिरफ्तार कर लिए। आरोपितों ने अपने नाम सोनू उर्फ मनोज शर्मा निवासी द्वारिकापुरी, राकेश मुरारी डैंपियर नगर, गौरव शर्मा निवासी महेतपुरा गली छत्ताबाजार, राहुल मंगला निवासी श्रीजी धाम कॉलोनी थाना हाइवे, गङ्क्षवद्र ङ्क्षसह निवासी शांति नगर महोली रोड, विकास भारद्वाज बल्देवपुरी महोली रोड बताया। आरोपितों के पास से आठ मोबाइल, 59 हजार 100 रुपये, एलईडी, दो कार, 15 हजार का चैक बिना हस्ताक्षर का बरामद हुआ। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी केके तिवारी, एसआई अमित कुमार भाटी, एसआई चमन कुमार शर्मा, एसआई प्रबल प्रताप ङ्क्षसह, एसआई विनय कुमार, कांस्टेबल राजकुमार शामिल थे। कोतवाली प्रभारी केके तिवारी ने बताया कि आइपीएल में सट्टेबाजी करने पर सभी को जेल भेज दिया गया है।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी