जा रहे हैं एसएन मेडिकल तो पहले पढ़ लें ये खबर, Corona के कारण बरती जा रही ये एहतियात

इमरजेंसी से बाल रोग वार्ड शिफ्ट। 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड। एहतियातन उठाए जा रहे ये कदम भी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 05:38 PM (IST)
जा रहे हैं एसएन मेडिकल तो पहले पढ़ लें ये खबर, Corona के कारण बरती जा रही ये एहतियात
जा रहे हैं एसएन मेडिकल तो पहले पढ़ लें ये खबर, Corona के कारण बरती जा रही ये एहतियात

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए एसएन इमरजेंसी के प्रथम तल पर 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां से बाल रोग वार्ड को शिफ्ट कर दिया गया है, गंभीर हालत में बच्चों को बाल रोग विभाग में ही भर्ती किया जाएगा।

एसएन इमरजेंसी के प्रथम तल पर ट्रॉमा सेंटर में सात बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था। इसके सामने ही बाल रोग वार्ड है, इसमें 37 बेड हैं। इसमें संदिग्ध और संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाएगा। बाल रोग वार्ड को एसएन परिसर के बाल रोग विभाग में शिफ्ट कर दिया है। इसके लिए अलग गेट भी किया जाना है। जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड है, यहां भी बेड बढ़ाए जाएंगे।

आइसोलेशन वार्ड में लक्षण के आधार पर इलाज

एसएन और जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जिससे संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को स्वस्थ लोगों से अलग रखा जा सके। वार्ड में पर्सनल प्रोटेक्शन किट और एन 95 मास्क लगाकर ही जा सकते हैं, वार्ड से बाहर निकलने पर इन्हें नष्ट कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का कोई इलाज नहीं है, मरीजों को सर्दी जुकाम, बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी होती है। वहीं, निमोनिया की शिकायत होने लगती है, इसका इलाज किया जाता है।

450 यात्रियों ने निरस्त कराईं टिकट

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों ने धड़ाधड़ अपने टूर निरस्त कराने शुरू कर दिए हैं। आगरा मंडल में एक दिन में 400 से 450 यात्रियों के टिकट निरस्त हो रहे हैं। इसके साथ बुकिंग में भी कमी आई है।

ताजनगरी और देश के अन्य शहरों में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस सामने आने के बाद लोगों ने एहतियातन भीड़भाड़ से बचना शुरू कर दिया है। होली से पहले आगरा मंडल में 300 यात्रियों की टिकट निरस्त हो रही थीं, लेकिन पिछले तीन दिन में यात्रियों ने तेजी से टिकट निरस्त कराना शुरू कर दिया है। गुरुवार का आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर 177 यात्रियों ने टिकट निरस्त कराए। राजा मंडी पर 90 यात्रियों ने टिकट निरस्त कराए। फोर्ट, ईदगाह और मथुरा रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में टिकट निरस्त हो रही हैं। टिकट बुक करने वाले एजेंटों के अनुसार ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराने वाले यात्रियों की संख्या भी अच्‍छी है। पिछले एक सप्ताह में दो हजार से ज्यादा यात्री टिकट निरस्त करा चुके हैं।

स्टेशन पर किया जा रहा सेनेटाइजेशन

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रेलवे स्टेशन पर भी एहतियात बरतने शुरू हो गए हैं। आगरा कैंट, राजा मंडी स्टेशन पर यात्रियों के बैठने को लगी स्टील की बैंच, वेटिंग रूम व शौचालय के गेटों को सेनेटाइजर से साफ किया जा रहा है। एनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

जेल रेडियो से कोरोना को लेकर जागरूकता का संदेश

कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन ने बंदियों और उनसे मुलाकात करने वालों को जागरूक करने की मुहिम शुरू कर दी है। शुक्रवार को जेल रेडियो से कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता संदेश दिया गया।

जिला जेल में वर्तमान में 2930 बंदी निरुद्ध हैं। जबकि इसकी क्षमता 1103 बंदियों की है। सजायाफ्ता बंदियों के लिए महीने में दो और विचाराधीन बंदियों के लिए सप्ताह में तीन मुलाकात का प्रावधान है। कई सौ लोग रोज बंदियों से मुलाकात करने के लिए आते हैं। दर्जनों बंदी रोज जेल से तारीख पर कोर्ट जाते हैं। बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आने के चलते बंदियों के भी कोरोना वायरस से पीडि़त होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

शुक्रवार को जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने बंदियों और मुलाकात को आए लोगों को जागरूक करने के लिए जेल रेडियो को माध्यम बनाया। बंदियों से सीधे बात की। उन्हें बैरक और परिसर में साफ-सफाई रखने की कहा गया। इस दौरान जेलर राजेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर हरिवंश पांडेय और जेल विशेषज्ञ वर्तिका नंदा भी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी