झूठे वादे करके जीती कांग्रेस, देखते जाइए कब होंगे पूरे: निरंजन ज्योति

भाजपा की हार को लोकसभा चुनाव से जोड़कर न देखा जाए। मंदिर का निर्माण हर हाल में होकर रहेगा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 09:16 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 11:14 PM (IST)
झूठे वादे करके जीती कांग्रेस, देखते जाइए कब होंगे पूरे: निरंजन ज्योति
झूठे वादे करके जीती कांग्रेस, देखते जाइए कब होंगे पूरे: निरंजन ज्योति

आगरा, जेएनएन। केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री निरंजन ज्योति ने कहा कांग्रेस ने झूठे वादे करके तीन राज्यों में अपनी जीत तो दर्ज कर ली, लेकिन अब देखना होगा कि कांग्रेस अपने किए कितने वादे जनता के सामने कब पूरे करके दिखाती है।

वृंदावन में ठा. बांकेबिहारी मंदिर में गुरुवार को दर्शन करने आईं केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भले ही भाजपा को सीटें कम मिली हैं। लेकिन वोट प्रतिशत में अधिक अंतर नहीं है। कहा कि भाजपा की इस हार को लोकसभा चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। चूंकि वोट प्रतिशत में ज्यादा कोई अंतर नहीं है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता अपना पूरा भरोसा जताएगी। केंद्र सरकार ने देश के नौजवानों और किसानों के लिए बहुत काम किया है। इसका लाभ लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा। राम मंदिर निर्माण के सवाल पर निरंजन ज्योति ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही मंदिर निर्माण के लिए बड़ा फैसला लेगी। मामला अदालत में होने के कारण अभी कोई बयान नहीं दे सकते। लेकिन मंदिर का निर्माण हर हाल में होकर ही रहेगा। इससे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने ठा. बांकेबिहारीजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। ज्ञानेंद्र गोस्वामी, आदर्श गौतम, पार्षद रसिक बल्लभ नागा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी