CoronaVirus in Agra: आगरा में लंग कैंसर के मरीज का कोविड को मात देना एक चमत्कार

CoronaVirus in Agra कोविड अस्पताल से विदा होने वाला मरीज 12 को हुआ था भर्ती। फेंफड़ों में भरा था पानी प्राचार्य ने चिकित्सकों को दी बधाई। बाह के जरार के रहने वाले यह मरीज पिछले कुछ समय से लंग कैंसर से पीड़ित चल रहे थे।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 04:33 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 04:33 PM (IST)
CoronaVirus in Agra: आगरा में लंग कैंसर के मरीज का कोविड को मात देना एक चमत्कार
कोविड अस्पताल से विदा होने वाला मरीज 12 को हुआ था भर्ती।

आगरा, जागरण संवाददाता। एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य को कोविड अस्पताल से विदा लेने वाले आखिरी मरीज की हिम्मत और अपने चिकित्सकों की मेहनत पर गर्व है। कोविड अस्पताल से विदा होने वाला आखिरी मरीज लंग कैंसर का मरीज था।इस मरीज का कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होना किसी चमत्कार से कम नहीं है। चिकित्सकों ने मरीज के स्वस्थ होने पर राहत की सांस ली। प्राचार्य ने सभी चिकित्सकों को बधाई दी।

बाह के जरार के रहने वाले यह मरीज पिछले कुछ समय से लंग कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। विगत 12 फरवरी को एसएन मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, इससे पहले उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान ही उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली। कोविड अस्पताल प्रभारी डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि जिस समय मरीज को भर्ती कराया गया, उसके फेंफड़ों में पानी भरा हुआ था।सबसे पहले फेंफड़ों से पानी निकाला गया।आक्सीजन का स्तर भी काफी कम था।डा. गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के कारण उनका कैंसर का इलाज रोक दिया गया। सबसे पहले कोरोना संक्रमण पर ध्यान दिया गया।चार दिन के इलाज में मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। फिलहाल मरीज को मेडीसिन विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां कैंसर विभाग के सहयोग से इलाज चलेगा। प्राचार्य डा. संजय काला ने चिकित्सकों को बधाई दी। 

chat bot
आपका साथी