LIVE CoronaVirus AGRA News Update: आगरा में आठ मामले बढ़े, आंकड़ा पहुंचा 335 पर

LIVE CoronaVirus AGRA News Update गुरुवार सुबह आठ मामले। संक्रमित जमातियों की संख्‍या पहुंची 104।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 09:06 PM (IST)
LIVE CoronaVirus AGRA News Update: आगरा में  आठ मामले बढ़े, आंकड़ा पहुंचा 335 पर
LIVE CoronaVirus AGRA News Update: आगरा में आठ मामले बढ़े, आंकड़ा पहुंचा 335 पर

22-04-2020 गुरुवार सुबह तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 335, छह की मौत, 30 लोग हुए ठीक।  

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस का दायरा आगरा में बढ़ रहा है। कोई दिन ऐसा नहीं जा रहा, जब नए मामले सामने न आ रहे हों। गुरुवार सुबह आठ और नए मामलों की पुष्टि हुई है। कुल संख्‍या में 104 संक्रमित जमाती हैं। सुबह जिलाधिकारी पीएन सिंह ने नई सूची जारी की, जिसमें संक्रमितों की कुल संख्‍या 283 थी। दरअसल जिलाधिकारी ने संक्रमितों की सूची में से फतेहपुर सीकरी के आंकड़े को अलग कर दिया है। फतेहपुरी सीकरी में अब तक कुल 26 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। मंगलवार रात से लेकर बुधवार शाम तक 19 नए केस बढ़ेे थे। गुरुवार को आए नये मामलेों के बाद अब आगरा में आंकड़ा 335 पहुंच गया है। वहीं चार लोगों के स्‍वस्‍थ होने पर उनको डिस्‍चार्ज किया जा रहा है। अब आगरा में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्‍या बढ़कर 30 हो गई है। 

आगरा में कुल संख्‍या 335 होने के बाद चिंता बढ़ गई है। लोग खुद एहतियात बरत रहे हैं। डीएम प्रभु एन. सिंह ने बताया कि सभी नए संक्रमित लोगों का उपचार कराया जा रहा है। वहीं उपचाररत चार लोगों को डिस्‍चार्ज किए जाने की भी तैयारी चल रही है।

टेक्नीशियन के पॉ​जिटिव आने पर लगे गंभीर आरोप

कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल ले रहे एसएन के टेक्नीशियन में कोरोना की पुष्टि होने से खलबली मची हुई है। बुधवार को यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने कोरोना की जांच में लगे टेक्नीशियन को खराब गुणवत्ता की पीपीई, स्प्रिट मिलाकर सेनेटाइजर देने के आरोप लगाए। प्राचार्य डॉ जीके अनेजा ने समझा बुझाकर शांत कर दिया।

जिला अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल एसएन के टेक्नीशियन ले रहे हैं। एसएन के 31 साल के टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर साथी टेक्नीशियन में आक्रोश है। एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना की जांच में लगे टेक्नीशियन को लैब में खुली हुई खराब गुणवत्ता की पीपीई दी जा रही है, इससे यह फट रही है। खुले मास्क दिए जा रहे हैं, स्प्रिट मिलाकर सेनेटाइजर दे रहे हैं। इसके चलते टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित हुआ है। उन्होंने सैंपल लेने के लिए एक चिकित्सक को भी साथ में रहने की मांग की है।

यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

3 मार्च जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती।

7 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर।

8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर की पत्नी।

13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती।

26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा।

27 मार्च लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी।

29 मार्च इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा।

1 अप्रैल कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता।

3 अप्रैल सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि।

4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।

5 अप्रैल जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि।

6 अप्रैल रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि।

8 अप्रैल दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि।

9 अप्रैल 19 मामले में पुष्टि।

10 अप्रैल पांच नए मामलों में पुष्टि, सभी जमाती।

11 अप्रैल तीन नए मामलों में पुष्टि।

12 अप्रैल 12 नए मामलों में पुष्टि।

13 अप्रैल केजीएमयू के अनुसार 35 नए केस आगरा में।

14 अप्रैल रात तक छह नए केसों में पुष्टि। एक की मौत।

15 अप्रैल बुधवार देर रात तक 19 नए केस में पुष्टि।

16 अप्रैल गुरुवार सुबह एक और मौत, पांच नए केस, कुल केस 172।

17 अप्रैल- शुक्रवार को 24 नए केस, कुल केस 196।

18 अप्रैल- शनिवार को एक मौत, 45 नए केस, 241 कुल केस।

19 अप्रैल- रविवार को 14 नए केस, कुल केस 255।

20 अप्रैल- सोमवार को 12 नए केस, कुल केस 267।

21 अप्रैल- मंगलवार 41 नए केस, कुल केस 308।

22 अप्रैल- बुधवार 19 नए केस, कुल केस 327। 

23 अप्रैल- गुरुवार 8 नए केस, कुल केस 335। 

chat bot
आपका साथी