पंचायत चुनाव के लिए लाई गई शराब पकड़ी, 10 गिरफ्तार

मलपुरा मंसुखपुरा और बासौनी पुलिस की कार्रवाई में मिली सफलता देसी और अंग्रेजी शराब के कुल 2260 पव्वे बरामद मुकदमा दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:25 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:25 AM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए लाई गई शराब पकड़ी, 10 गिरफ्तार
पंचायत चुनाव के लिए लाई गई शराब पकड़ी, 10 गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा: पंचायत चुनाव के लिए लाई जा रही शराब को अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने पकड़ लिया। मलपुरा, मंसुखपुरा और बासौनी में शराब के कुल 2260 पव्वे बरामद किए गए। 10 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है।

मलपुरा: जगनेर रोड स्थित अभयपुरा मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान लोडिंग टेंपो पकड़ा गया। तलाशी में इसमें से 40 पेटी देसी शराब बरामद हुई। इसमें 1780 पव्वे बरामद हुए हैं। एसओ मलपुरा कुलदीप दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए सगे भाइयों में आमीन और साबिर निवासी शिवनगर, शाहगंज हैं। बरामद शराब की कीमत दो लाख रुपये बताई गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पिनाहट: मंसुखपुरा पुलिस ने सोमवार रात और मंगलवार को शराब के 384 पव्वे बरामद किए। पापरी नागर तिराहे से 192 पव्वों के साथ रामनिवास निवासी सिलावट को पकड़ा गया। मंगलवार सुबह भी इसी स्थान से 144 पव्वों के साथ तीन आरोपित पकड़े। इनमें रामवकील निवासी करकौली, नहना निवासी पलोखरा और सोनू निवासी मैदीपुरा शामिल हैं। शराब की तीसरी खेप शाम को पकड़ी गई। आरोपित दामोदर और वृंदावन निवासीगण अमरूपुरा के कब्जे से देसी शराब के 48 और अंग्रेजी शराब के 96 पव्वे बरामद हुए। तीनों मामलों में आरोपितों से एक-एक बाइक भी मिली है।

बाह: बासौनी पुलिस ने शराब ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। एसओ दीपक चंद दीक्षित के मुताबिक जैतपुर-पिनाहट मार्ग पर हरलालपुरा के समीप से पकड़े गए आरोपितों में सुंदर वीर और मान सिंह निवासी तिन्नेतपुरा शामिल हैं। उनसे दो पेटी शराब मिली। इसमें 96 पव्वे हैं। 20 किमी पीछा कर रुकवाई एक्सयूवी कार, 175 किलो डोडा पाउडर बरामद

जागरण टीम, आगरा। वाहन चेकिंग के दौरान रुकने के इशारे पर चालक ने एक्सयूवी कार को दौड़ा दिया। पुलिस ने 20 किलोमीटर पीछा कर कार चालक को पकड़ा। इसमें से पुलिस को 175 किलोग्राम प्रतिबंधित डोडा पाउडर बरामद हुआ है। मामले में कार स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि सोमवार रात आगरा-फीरोजाबाद बार्डर पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। फीरोजाबाद की ओर से आई एक्सयूवी कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने बैरियर तोड़ते हुए गाड़ी दौड़ा दी। पीछा करने पर चालक खुद को घिरता देख यमुना एक्सप्रेस वे के खंदौली टोल प्लाजा पर कार छोड़कर भाग निकला। इंस्पेक्टर अनुज कुमार सेनी के मुताबिक कार से 175 किलोग्राम डोडा पाउडर बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब 19 लाख रुपये बताई गई है। मामले में कार स्वामी सुरेंद्र निवासी जींद, पंजाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी