Agra: रेलवे की चेकिंग में मची खलबली; कार्रवाई के डर से शौचालय और सीट के नीचे छिपे यात्री, 741 बेटिकट मिले

आगरा में रेलवे ने चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने कैंट आगरा फोर्ट धौलपुर कोसीकलां स्टेशनों में घेराबंदी कर विशेष जांच अभियान चलाया। कार्रवाई के डर से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आरपीएफ और जीआरपी जवानों ने किसी तरीके से यात्रियों को बाहर निकाला। 1435 यात्रियों से 7.81 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। चेकिंग के दौरान कई यात्रियों ने सिफारिशी फोन भी कराए।

By amit dixit Edited By: Abhishek Saxena Publish:Sat, 11 May 2024 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2024 07:41 AM (IST)
Agra: रेलवे की चेकिंग में मची खलबली; कार्रवाई के डर से शौचालय और सीट के नीचे छिपे यात्री, 741 बेटिकट मिले
Agra News: कार्रवाई के डर से शौचालय और सीट के नीचे छिपे यात्री। (फाइल फोटो)

HighLights

  • 1435 यात्रियों से वसूला गया 7.81 लाख रुपये का जुर्माना
  • 77 यात्रियों द्वारा स्टेशनों और ट्रेन के कोच में गंदगी फैलाई गई

जागरण संवाददाता, आगरा। रेलवे की टीम ने आगरा मंडल के विभिन्न स्टेशनों में शुक्रवार को विशेष जांच अभियान चलाया। ट्रेनों में चले अभियान में कार्रवाई के डर से यात्री शौचालय और सीट के नीचे छिप गए। 

आगरा कैंट स्टेशन से हर दिन 25 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल के आदेश पर विशेष टीम गठित की गई। इसमें 136 अधिकारियों, आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को शामिल किया गया।

टीम ने कैंट, आगरा फोर्ट, धौलपुर, कोसीकलां स्टेशनों में घेराबंदी कर विशेष जांच अभियान चलाया। कार्रवाई के डर से यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

741 बेटिकट यात्री मिले, इन यात्रियों से 4.66 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। 77 यात्रियों द्वारा स्टेशनों और ट्रेन के कोच में गंदगी फैलाई गई थी। 617 यात्री स्लीपर और एसी कोच में सफर कर रहे थे। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 1435 यात्रियों से 7.81 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

आगरा फोर्ट इंटरसिटी में छूटी बच्ची, जीआरपी ने लौटाई

निराला नगर लखनऊ अबू बकर अपनी पत्नी नाजमी बानो के साथ आगरा फोर्ट इंटरसिटी पकड़ने के लिए आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचे। प्लेटफार्म नंबर दो पर जैसे ही ट्रेन पहुंची। नाजमी ने छह माह की बच्ची आयशा को एक यात्री को दे दिया और ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इस बीच सिग्नल हरा हो गया और ट्रेन चलने लगी। पति और पत्नी ट्रेन में नहीं चढ़ सके। जीआरपी सिपाहियों से इसकी शिकायत। ईदगाह स्टेशन में ट्रेन को रुकवाया गया और आयशा को माता-पिता को लौटाया गया। एसपी रेलवे आदित्य ने बताया कि अबू बकर ने समय पर जीआरपी से शिकायत की। बच्ची आयशा माता-पिता को सौंप दिया गया।

टूंडला स्टेशन पर रुके नई दिल्ली वंदे भारत

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव टूंडला में होना चाहिए। इससे आगरा, फिरोजाबाद सहित अन्य जिलों के यात्रियों को फायदा होगा। आगरा से प्रयागराज के मध्य जल्द वंदे भारत का संचालन शुरू किया जाएगा। वहीं आगरा फोर्ट के प्लेटफार्म नंबर दो पर अतिरिक्त लाइट लगाई जाएं।

रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज अग्रवाल का कहना है कि लंबे समय से नई दिल्ली वंदे भारत के टूंडला में ठहराव की मांग की जा रही है। अगर यह ट्रेन रुकती है तो कानपुर और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ट्रैक पर यात्री खाने का सामान न फेंके, इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए।

ये भी पढ़ेंः Delhi Double Murder: संगम विहार में दो किशोरों की चाकुओं से गोदकर हत्या, आपसी झगड़े का चार दिन बाद लिया बदला

ये भी पढ़ेंः Car Caught Fire Agra; बोनट से निकला धुआं और देखते ही देखते आग का गोला बनी कार, लपटों और धमाकों के बीच बची एसडीओ की फैमिली

दो स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इसमें भागलपुर-नई दिल्ली, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर जंक्शन शामिल हैं। वहीं रेलवे ने निजामुद्दीन-नांदेड एक्सप्रेस के समय में मामूली बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 12 मई से 30 जून तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी