Delhi Double Murder: संगम विहार में दो किशोरों की चाकुओं से गोदकर हत्या, आपसी झगड़े का चार दिन बाद लिया बदला
दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि आठ मई की दोपहर को संगम विहार स्थित सी ब्लॉक पर तीन किशोर पर चाकुओं से हमला करने की सूचना मिली। इसके बाद तिगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल तीन किशोर फिरोज आसिफ सलमान को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने फिरोज व आसिफ को मृत घोषित कर दिया।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। संगम विहार सी ब्लॉक में चार दिन पहले अपने दोस्तों के साथ खड़े तीन किशोरों पर सात युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया। इसमें दो किशोरों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों का चार दिन पहले गली में रास्ता देने को लेकर आरोपितों से झगड़ा हुआ था। बदला लेने के लिए आरोपितों ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और पांच नाबालिग किशोरों को गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी।
दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि आठ मई की दोपहर को संगम विहार स्थित सी ब्लाक पर तीन किशोर पर चाकुओें से हमला करने की सूचना मिली। इसके बाद तिगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल तीन किशोर फिरोज, आसिफ, सलमान को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने फिरोज व आसिफ को मृत घोषित कर दिया और सलमान की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान संगम विहार निवासी फिरोज के रूप में हुई।
चाकू से छाती पर 5 वार किया
जांच करने पर पता चला कि तीनों दोस्त गली के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी दौरान सात युवक पहुंचे और उन्होंने फिरोज को देखते ही चाकू से पांच वार चेहरे व छाती पर किए। उसके बचाव में आए सलमान व आसिफ पर भी चाकुओं से हमला कर दिया। उनके चेहरे पर भी तीन वार किए गए। तीनों लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। उनके सड़क पर गिरते ही आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
संगम विहार से गिरफ्तार किए दो हत्यारोपी
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों की जांच व घायल सलमान के बयान दर्ज करने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान संगम विहार निवासी फरीद उर्फ अमन, अभिषेक उर्फ बाबू उर्फ शूटर के रूप में हुई। अन्य पांच आरोपित नाबालिग बताए गए है और उनको गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गली में रास्ता देने को हुई थी कहासुनी
मृतक किशोर संगम विहार स्थित सी ब्लाक में गली के बाहर खड़े थे। इसी दौरान एक किशोर भी वहां से निकल रहा था। उनके बीच रास्ता देने को लेकर कहासुनी हो गई। मृतक किशोरों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। इसका बदला लेने के लिए आठ मई को आरोपित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गली के बाहर खड़े किशोरों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।