यहां तो हावी है गुटबाजी, सिंधिया की सोच का भी हो रहा बायकॉट

लोकसभा चुनाव को लेकर हुई पहली बैठक से ही दूर रहे दूसरे गुट के कांग्रेसी। सिंधिया के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे लोकसभा चुनाव प्रभारी दिनेश जैन।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 05:38 PM (IST)
यहां तो हावी है गुटबाजी, सिंधिया की सोच का भी हो रहा बायकॉट
यहां तो हावी है गुटबाजी, सिंधिया की सोच का भी हो रहा बायकॉट

आगरा, जेएनएन। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर लोकसभा चुनाव की पहली समीक्षा बैठक करने पहुंचे मैनपुरी लोकसभा प्रभारी दिनेश शर्मा के सामने भी कार्यकर्ताओं की गुटबाजी सामने आ गई। हालांकि, गुटबाजी से इनकार करते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि अबकी बार कार्यकर्ताओं के बीच से ही प्रत्याशी उतारा जाएगा।

मंगलवार की दोपहर मंडी धर्मदास स्थित कांग्रेस कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर पहली समीक्षा बैठक हुई। प्रभारी दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार सक्रिय कार्यकर्ताओं के बीच से ही लोकसभा प्रत्याशी तय किया जाएगा। किसी भी पैराशूट प्रत्याशी को मैनपुरी के बीच नहीं लाया जाएगा। पार्टी ने चुनाव की तैयारी कर ली है। पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। समीक्षा बैठक में पार्टी के सभी वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों को बुलाया गया था लेकिन दूसरे गुट ने पूरी तरह से बैठक का बायकॉट कर दिया।

सिर्फ जिलाध्यक्ष संकोच गौड़ के समर्थक ही शामिल हुए। प्रभारी ने गुटबाजी की बात को टालते हुए कहा कि अभी तो बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा। 

पांच दिन रुककर टटोलेंगे कार्यकर्ताओं का मन

लोकसभा चुनाव प्रभारी दिनेश शर्मा का कहना है कि वे पांच दिनों तक जिला में रुकेंगे। इस दौरान सभी ब्लॉकों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं का मन टटोला जाएगा। संभावित प्रत्याशी के नाम को लेकर भी कार्यकर्ताओं से बात की जाएगी। नाराजगी दूर करने का प्रयास भी होगा। सभी को आपसी मनमुटाव भूल सिर्फ पार्टी हित के लिए एक साथ आना ही होगा।

chat bot
आपका साथी