Good News: ताज तक अब चलेगी इलेक्ट्रिक कार लेकिन बस ये ही हो सकेंगे सवार Agra News

तीस लाख रुपये से होगी दो एसी कार की खरीद। अवस्थापना एवं पथकर निधि की बैठक में हुआ मंथन।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 09:56 PM (IST)
Good News: ताज तक अब चलेगी इलेक्ट्रिक कार लेकिन बस ये ही हो सकेंगे सवार Agra News
Good News: ताज तक अब चलेगी इलेक्ट्रिक कार लेकिन बस ये ही हो सकेंगे सवार Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। गोल्फ कार्ट और बैटरी बसों के साथ जल्द ही शिल्पग्राम से ताज के पूर्वी गेट तक इलेक्टिक कार चलेंगी। इलेक्टिक कारों में सिर्फ वीवीआइपी या फिर वीआइपी ही चल सकेंगे। दो कार की खरीद तीस लाख रुपये से होगी। एडीए के सभागार में पथकर एवं अवस्थापना निधि की बैठक में चर्चा हुई। पथकर निधि से 27 कार्य 26.24 करोड़ रुपये से कराए जाने पर विचार विमर्श हुआ। वहीं अवस्थापना निधि से 23 कार्य 6.89 करोड़ से होंगे। 1.34 करोड़ से पालीवाल पार्क का कायाकल्प कराया जाएगा। बैठक में मंडलायुक्त अनिल कुमार, डीएम एनजी रवि कुमार, एडीए उपाध्यक्ष शुभ्रा सक्सेना, सचिव राजेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।

पथकर निधि के ये हैं प्रस्तावित कार्य

- बैटरी बसों, गोल्फ कार्ट का रखरखाव और मरम्मत सहित अन्य, 2.50 करोड़ रुपये।

- सीएनजी बसों का रखरखाव, पंजीयन, फिटनेस सहित अन्य, 80 लाख रुपये।

- आगरा कैंट स्टेशन से एडीआरडीई होते हुए सुल्तानपुरा तक साइनेज, 12.36 लाख।

- पालीवाल पार्क में पंचत्व, पाथवे योगा हट सहित अन्य कार्य, 1.34 करोड़ रुपये।

- ट्राइडेंट तिराहा पर चालीस स्टील निर्मित फूड कोर्ट, 68.72 लाख रुपये।

- सूरसदन प्रेक्षागृह की छत की मरम्मत व अन्य कार्य, तीन करोड़।

- मेहताब बाग के निकट ग्यारह सीढ़ी के पास विकसित लॉन में बाउंड्रीवाल का निर्माण, 1.77 करोड़ रुपये।

- ग्यारह सीढ़ी के पास विकसित लॉन का मरम्मत कार्य, आठ लाख रुपये।

- ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों के लिए वेलकम किट (कैरी बैग, शू कवर, 500 एमएल की पानी की बोतल), दो करोड़ रुपये।

- बैटरी बस डिपो पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का कार्य, 7.93 लाख रुपये।

- आगरा किला के सामने स्थित पार्किंग ग्राउंड को विकसित करना, दो करोड़ रुपये।

- ताजमहल पश्चिमी गेट पर कर्मचारियों के लिए अस्थायी केबिन का निर्माण, 1.50 लाख रुपये।

- बैटरी बस डिपो पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाने का कार्य, 21 लाख रुपये।

- आंबेडकर पार्क की बाउंड्रीवाल की मरम्मत, 2.91 लाख रुपये।

- सड़क सुरक्षा के तहत सेंट्रल वर्ज के दोनों ओर किनारे पर डेलीनेटर का कार्य, दो लाख रुपये।

- विभिन्न रोड पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण, चार लाख रुपये।

- टोल प्लाजा के आसपास सफाई व्यवस्था, 12 लाख रुपये।

- एमजी रोड-2 पर डिवाइडर की मरम्मत सहित अन्य, 4.77 करोड़ रुपये।

- फतेहाबाद रोड पर साइनेज लगाने का कार्य, पांच लाख रुपये।

chat bot
आपका साथी