जिला अस्पताल की ओपीडी में ताला, मरीज परेशान

कोरोना के केस बढ़ने पर ओपीडी कर दी गई थी बंद जिला अस्पताल में बना दिया था कोविड वार्ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 10:04 PM (IST)
जिला अस्पताल की ओपीडी में ताला, मरीज परेशान
जिला अस्पताल की ओपीडी में ताला, मरीज परेशान

आगरा, जागरण संवाददाता । जिला अस्पताल की ओपीडी में ताला पड़ा है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर में ओपीडी बंद की गई थी। उस वक्त जिला अस्पताल में कोविड वार्ड बना दिया गया था।

कोरोना के केस बढ़ने पर अप्रैल में जिला अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई थी। यहां 50 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया था। मगर, अब कोरोना के केस कम हो गए हैं। कोविड वार्ड खाली है। इसके बाद भी ओपीडी बंद है। ऐसे में मरीजों को निजी क्लीनिक पर 500 रुपये फीस देकर डाक्टरों से परामर्श लेना पड़ रहा है। गंभीर मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। मेडिकल कालेज की भी ओपीडी बंद, टेली मेडिसिन से परामर्श

एसएन मेडिकल कालेज में भी ओपीडी बंद है। यहां संजीवनी एप और टेलीमेडिसिन ओपीडी से मरीजों को परामर्श दिया जा रहा है। सीमित मरीज ही भर्ती किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में चर्म से लेकर दंत रोग तक की समस्या होने पर दिखाने जाते थे। अब ओपीडी बंद है, निजी क्लीनिक पर 500 रुपये फीस ली जा रही है। ओपीडी शुरू होनी चाहिए।

श्याम सिंह, सांई की तकिया डाक्टरों के परामर्श के साथ ही दवाएं भी निश्शुल्क मिल जाती थीं, लेकिन ओपीडी बंद है। इससे परेशानी हो रही है। मेडिकल स्टोर से दवा लेकर काम चला रहे हैं।

अमित शर्मा, ताजगंज दो दिन में ओपीडी शुरू कर दी जाएगी, अभी सीमित मरीजों के लिए ओपीडी शुरू की जानी है। इसे लेकर तैयारी चल रही है।

डा. अशोक अग्रवाल, प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल एसएन मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, टेलीमेडिसिन ओपीडी से मरीजों को परामर्श दिया जा रहा है। सीमित मरीजों के साथ ओपीडी खोलने पर विचार किया जाएगा।

डा. संजय काला, प्राचार्य, एसएन मेडिकल कालेज

chat bot
आपका साथी