Cyber Crime: आगरा में मेवात का गैंग सक्रिय, रिश्तेदार बनकर खाते से पार कर रहे रकम

Cyber Crime रेंज साइबर सेल की टीम ने एक गैंग किया ट्रेस गिरफ्तारी को दी जा रही दबिश। पीएसी में दल नायक पुरुषोत्तम साइबर ठगी का शिकार बने थे। साइबर सेल ने रकम वापस करा दी है। अब गैंग के सरगना और सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 02:25 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 02:25 PM (IST)
Cyber Crime: आगरा में मेवात का गैंग सक्रिय, रिश्तेदार बनकर खाते से पार कर रहे रकम
रेंज साइबर सेल की टीम ने एक गैंग किया ट्रेस!

आगरा, जागरण संवाददाता। मेवात के शातिरों का गैंग अब साइबर ठगी कर रहा है। पीएसी के दल नायक से ठगी के मामले की जांच में पुलिस ने एक गैंग ट्रेस कर लिया है। इस गैंग के सदस्य फिलहाल फरार हैं। शातिर रिश्तेदार बनकर मोबाइल पर काल करते हैं। इसके बाद झांसा देकर खाते से रकम पार कर लेते हैं।

पीएसी में दल नायक पुरुषोत्तम साइबर ठगी का शिकार बने थे। साइबर सेल ने रकम वापस करा दी है। अब गैंग के सरगना और सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। रेंज साइबर सेल प्रभारी शैलेष सिंह ने बताया कि मेवात के साइबर शातिरों का गैंग लोगाें से ठगी कर रहा है। यह गैंग मोबाइल पर काल करके रिश्तेदार की तरह बात करता है। इसके बाद गूगल पे या फोन पे से खाते में रुपये डालने का झांसा देता है। जो फंस जाते हैं उन्हें मोबाइल पर लिंक भेज दिया जाता है। इस लिंक को बिना पढ़े लोग क्लिक कर देते हैं। इसके बाद ही यूपीआइ से रकम लोगों के खातों से शातिरों के खाते में ट्रांसफर हो जाती है। ठगी में फर्जी नाम पतों से खुलवाए गए बैंक खातों का इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस ने लिंक खातों के माध्यम से शातिरों के बारे में जानकारी जुटा ली। ये सभी मेवात के रहने वाले हैं।

सावधानी ही बचाव

साइबर शातिरों से बचाव का उपाय केवल सावधानी है। किसी भी अंजान नंबर से आने वाली काल पर भरोसा न करें। बिना देखे किसी लिंक को क्लिक न करें। नहीं तो आपकी जीवन भर की कमाई गई पूंजी एक क्लिक में खाते से पार हो जाएगी। 

chat bot
आपका साथी