आलोचना से बुलंद होता है हौसला, मिलने लगती है सफलता

अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा केंद्रीय युवादल का युवा मिलन समारोह

By Edited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 09:00 AM (IST)
आलोचना से बुलंद होता है हौसला, मिलने लगती है सफलता
आलोचना से बुलंद होता है हौसला, मिलने लगती है सफलता
जागरण संवाददाता, आगरा: युवाओं को मिशन और आलोचकों की जरूरत है। दोनों ही सफलता की धुरी हैं। मिशन को पूरा करने पर आलोचक जब आलोचना करते हैं तो हौसला और भी बुलंद होता है। हम सफलता के नजदीक आने लगते हैं। यह कहना है कि भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव और मिसेज यूनिवर्स मीनाक्षी माथुर का। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा केंद्रीय युवादल ने शनिवार को पचकुइयां स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में तीन दिवसीय युवा मिलन समारोह आयोजित किया। समारोह में फैशन से लेकर बिजनेस तक में कामयाबी पाने किए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। छात्र-छात्राओं ने भी सवाल पूछे। पूनम ने अपनी कामयाबी का सफर बताते हुए कहा कि मन और सच्चे दिल से मेहनत के बाद आपकी सफलता को कोई नहीं रोक सकता। लड़कियों को खुद साबित करना पड़ेगा। समाज में परिवर्तन आना जरूरी है। मीनाक्षी माथुर ने फैशन के क्षेत्र में अपार संभावना बताई। कहा कि लक्ष्य को केंद्रित कर मेहनत करनी होगी। प्रतियोगिताओं में भाग लेना होगा। शंकराचार्य स्वामी दयानंद तीर्थ ने कहा कि आप सफलता का सोपान गणना चाहते हैं तो अपने काम को रोज करने की आदत डालें। प्रतियोगिता परीक्षाओं के शिक्षक आरएस तलवार ने कहा कि अपने जीवन में ऐसा काम करो जो आने वाली पीढि़यां याद करें। मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. अजीत गुप्ता ने कहा कि घर प्रबंधन में सकारात्मक सोच और नियमों के बिना नहीं चलता। एम्स के डॉक्टर रंजन गुप्ता ने नाइट शिफ्ट में नौकरी करने वालों को टिप्स दिए। मेहनत से शांत होंगे दुश्मन आइपीएल के खिलाड़ी कृष्णकांत उपाध्याय ने मेहनत को सर्वोपरि बताया। कहा कि आपकी मेहनत ही प्रतिद्विंद्वियों को शांत करेगी। सीनियर मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव डॉ. सुशील चंद्रा ने बताया कि बिजनेस में क्षेत्र, फैसला, जनसंपर्क, टीम वर्क और रीडरशिप की क्षमता बनानी होगी, तभी सफलता मिलेगी। ताजनगरी को देनी है क्रिकेट एकेडमी क्रिकेटर पूनम यादव ने कहा कि वर्तमान में लड़कियां क्रिकेट में रुचि ले रही हैं। कुछ समय बाद ताजनगरी में मैं अपनी एकेडमी शुरू करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरे शहर की बेटियां मुझसे भी आगे जांए और ताजनगरी का नाम रोशन करें। ये रहे मौजूद कार्यक्रम में संगठन अध्यक्ष अजीत गुप्ता, महासचिव नीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, मुख्य अतिथि अर्चना सतेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, चंद्र किशन गुप्ता, आशीष गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, धर्मेद्र गुप्ता, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे। आज दिखेंगे सांस्कृतिक रंग कार्यक्रम में रविवार शाम को सात बजे कल्चरल नाइट के अंर्तगत फूड स्टॉल व फोक डांस का आयोजन होगा।
chat bot
आपका साथी