आगरा के ताजगंज बवाल में दो संप्रदाय सामने आने से तनाव

के ताजगंज थाने के बास आज सुबह रिक्शा हटाने को लेकर दो लोगों में हुई मारपीट ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। दोनों तरफ के लोग आमने-सामने आ गए।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 09:07 PM (IST)
आगरा के ताजगंज बवाल में दो संप्रदाय सामने आने से तनाव
आगरा के ताजगंज बवाल में दो संप्रदाय सामने आने से तनाव

आगरा (जेएनएन)। ताजनगरी के ताजगंज थाने के बास आज सुबह रिक्शा हटाने को लेकर दो लोगों में हुई मारपीट ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। दोनों तरफ के लोग आमने-सामने आ गए। एक पक्ष पुलिस के सामने ही तलवारें लहराते हुआ गली में आ धमका तो दहशत के चलते बाजार बंद हो गया। तनाव देखते हुए कई थानों का फोर्स तैनात कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें- UP election: प्रियंका का प्रहार-यूपी को बाहरी बेटा गोद लेने की जरूरत नहीं

ताजगंज के रेशम कटरा निवासी शमीम की बहन की रविवार को बरात आनी थी। वह सुबह 10.15 बजे रिक्शे से सामान घर ला रहा था। बस्ती के गेट के पास लगे जाम में रिक्शा फंस गया। पीछे से आ रहे मलको गली निवासी गिरीश कुमार ने रिक्शा हटाने को कहा तो तकरार होने लगी। वहां से गुजर रहे ताजगंज मोक्षधाम मंदिर के पुजारी भूरी सिंह गिरीश से झगड़ा होते देखकर रुक गए। उन्होंने कल्लू को रोकने की कोशिश की तो रेशम कटरा के युवक लाठी-डंडे लेकर आ गए और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। थाने से महज सौ मीटर दूर वारदात की सूचना पर पुलिस दौड़ी तो हमलावर बस्ती में घुस गए। थोड़ी देर में हिंदूवादी संगठनों के लोग भी आरोपियों को सबक सिखाने के लिए बस्ती में घुसने पर आमादा हो गए।

संतकबीर नगर में खड़े ट्रक में भिड़ी एम्बुलेंस, आठ की मौत

पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे आगे बढ़ लिए। दूसरे पक्ष के लोगों को आते देख रेशम कटरा बस्ती के लोग भी तलवारें लेकर गली में सामने आ गए। पुलिस ने लाठियां फटकारकर दोनों पक्षों को खदेड़ा। बाजार में भगदड़ मच गई। दुकानों के शटर गिरने लगे। कुछ देर बाद हालात काबू में हुए। पुलिस ने मौके से कल्लू को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उस समेत पांच के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर ताजगंज अशोक यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी