Action in Lockdown: न निकलें अनावश्‍यक बाहर, एक ही दिन में हो गए 2377 वाहनों के चालान

एमजी रोड माल रोड समेत सभी प्रमुख स्थानों पर चला चेकिंग अभियान। बंदी के उल्लंघन पर दो मुकदमे दर्ज 12 वाहनों को पुलिस ने किया सीज।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 12:11 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 12:11 PM (IST)
Action in Lockdown: न निकलें अनावश्‍यक बाहर, एक ही दिन में हो गए 2377 वाहनों के चालान
Action in Lockdown: न निकलें अनावश्‍यक बाहर, एक ही दिन में हो गए 2377 वाहनों के चालान

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते दुबारा से की गई बंदी को कुछ लोग गंभीरता से नहींं ले रहे हैं। बेवजह बाहर घूम रहे हैं। यदि पकड़े गए तो दंड भी झेलने को तैयार रहें। दरअसल बंदी को लेकर शनिवार को पुलिस पूरे दिन सख्त नजर आई। सुबह छह बजे से रात दस बजे तक पुलिस सड़कों पर रही। 16 घंटे में पुलिस ने बेवजह निकलने वाले लोगों के 2377 वाहनों के चालान किए। 12 वाहनों को सीज किया। वहीं नियमों का पालन नहीं करने पर दो मुकदमे भी दर्ज किए गए। रविवार को भी सुबह से पुलिस तैनात है और वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

शनिवार को सुबह से ही पुलिस सड़कों पर थी। शहर में करीब 80 से अधिक बैरियर लगाकर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। 16 घंटे में पुलिस ने चेकिंग में तकरीबन 5541 वाहनों को चेक किया। इनमें बेवजह घर से निकले लोगों के वाहनों के चालान किए। वहीं 12 वाहनों को सीज कर दिया गया। शमन शुल्क के रूप में 30300 रुपये की वसूली की गई। दो मुकदमे भी दर्ज किए गए, जिनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। बंदी का जायजा लेने शनिवार को दोपहर एडीजी अजय आनंद और एसएसपी बबलू कुमार भी निकले। एडीजी ने हरीपर्वत चौराहे पर खड़े होकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बंदी के दोरान सख्ती से नियमों का पालन कराया जाए। मगर, पुलिसकर्मियों का व्यवहार सही होना चाहिए।

बिना मास्क निकले 217 लोगों के चालान

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनकर ही घर से निकलने का नियम है। पुलिस ने बिना मास्क पहनकर निकले लोगों को पकड़ा। जिले में 217 के चालान किए गए। उनसे जुर्माना राशि के रूप में 22650 रुपये की वसूली की गई। अब तक मास्क नहीं पहनने पर 12032 चालान किए जा चुके हैं। शमन शुल्क के रूप में 1233100 रुपये की वसूली की गई। वहीं रात में घर से निकलने पर 556 के चालान काटे जा चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी