एसएन के 17 डॉक्टरों का तबादला, इलाज पर संकट

आगरा: एसएन में बवाल के बाद 17 डॉक्टरों के तबादले से खलबली मची है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 01:59 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:59 AM (IST)
एसएन के 17 डॉक्टरों का तबादला, इलाज पर संकट
एसएन के 17 डॉक्टरों का तबादला, इलाज पर संकट

आगरा: एसएन में बवाल के बाद 17 डॉक्टरों के तबादले से खलबली मची है। गुरुवार दोपहर में महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा कार्यालय (डीजीएमई) ने एसएन में तबादले की सूची भेज दी। वहीं शाम को डॉक्टर छुट्टी पर चले गए।

एसएन में एमबीबीएस की 150 और पीजी (एमडी, एमएस) की 100 सीटें हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के मानकों के हिसाब से यहां 11 फीसद चिकित्सा शिक्षकों (डॉक्टर) की कमी है। कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। इसके बाद भी सर्जरी, मनोचिकित्सा विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष सहित 17 चिकित्सकों का तबादला कर दिया गया है। इससे चिकित्सा शिक्षकों की और कमी हो जाएगी। एमबीबीएस और पीजी (एमडी एमएस ) की सीटों की मान्यता भी खत्म हो सकती है। मनोचिकित्सा विभाग में यूपी में एसएन में ही पीजी की दो सीटों को मान्यता है। विभागाध्यक्ष के तबादले से सिर्फ प्रवक्ता रह गए हैं। नियमानुसार वे पीजी कक्षाओं को नहीं पढ़ा सकते।

एसएन में डेंगू, मलेरिया के साथ स्वाइन फ्लू की जांच माइक्रोबायोलॉजी विभाग में की जाती है। यह भी प्रभावित होगी। बाल रोग विभाग में चार चिकित्सक रह गए हैं। यहां आइसीयू, पीआइसीयू सहित ओपीडी में समस्या आएगी। एनेस्थीसिया विभाग में भी डॉक्टरों की कमी से ऑपरेशन आदि में परेशानी होगी। शाम को तबादले की सूची आने के बाद 15 डॉक्टर स्वास्थ्य ठीक न होने की बात कह छुट्टी पर चले गए। वहीं दो डॉक्टर पहले से छुट्टी पर हैं। प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा लखनऊ में हैं, उनके आने के बाद चिकित्सकों द्वारा तबादले का विरोध किया जाएगा। नए मेडिकल कॉलेजों में किया तबादला

चार नए मेडिकल कॉलेज (बांदा, आजमगढ़, जालौन और सहारनपुर) में चिकित्सा शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 18 जून 2018 को तीन महीने का समय दिया था। डीजीएमई कार्यालय ने 12 सितंबर को राज्यपाल कार्यालय में तबादले की सूची भेजी। उनके अनुमोदन के बाद सूची जारी की गई है। सबसे ज्यादा एसएन से तबादले

प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा कार्यलय में कार्यरत रह चुके हैं। वे बुधवार को लखनऊ गए थे। गुरुवार सुबह सूची जारी कर दी गई। सबसे ज्यादा एसएन के 17 चिकित्सकों का तबादला हुआ है। वहीं, कानपुर, मेरठ, झांसी, इलाहाबाद, कन्नौज मेडिकल कॉलेज के बहुत कम डॉक्टरों का तबादला किया गया है। एसएन में चर्चा है कि प्राचार्य ने अपने नंबर बढ़ाने के लिए तबादले की सूची के लिए सबसे ज्यादा डॉक्टरों के नाम प्रस्तावित किए थे। कई छोड़ सकते हैं नौकरी

सर्जरी सहित कई विभागों में पति पत्‍‌नी कार्यरत हैं। कुछ चिकित्सकों के पति या पत्‍‌नी निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं। इनका भी तबादला किया गया है। चर्चा है कि ये नौकरी छोड़ सकते हैं। बांदा मेडिकल कॉलेज हुए तबादले

डॉ. गरिमा डुण्डी सह आचार्य पैथोलॉजी विभाग

डॉ. सुनील कुमार कौशल सह आचार्य एसपीएम

डॉ. अभिषेक राज सह आचार्य मेडिसिन

डॉ. मुकेश बाबू यादव प्रवक्ता बाल रोग विभाग

डॉ. मनोज कुमार सिंह सह आचार्य बाल रोग विभाग

डॉ. अतिहर्ष मोहन सहायक आचार्य एनेस्थीसिया आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में हुआ तबादला

डॉ. राजेश कुमार आचार्य बाल रोग विभाग

डॉ. अर्चना अग्रवाल सह आचार्य एनेस्थीसिया

डॉ. योगिता द्विवेदी सह आचार्य एनेस्थीसिया जालौन मेडिकल कॉलेज के लिए हुए तबादले

डॉ. विशाल सिन्हा विभागाध्यक्ष सह आचार्य मनोचिकित्सा विभाग

डॉ. अंकुर गोयल विभागाध्यक्ष सह आचार्य माइक्रोबायोलॉजी विभाग सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में हुए तबादले

डॉ. रिचा जैमन विभागाध्यक्ष आचार्य सर्जरी विभाग

डॉ. चंद्रकांता सह आचार्य पैथोलॉजी विभाग

डॉ. पंकज कुमार सह आचार्य बाल रोग विभाग

डॉ. अमृत गोयल सह आचार्य अस्थि रोग विभाग

डॉ. रितु गुप्ता सह आचार्य ईएनटी

डॉ. स्निग्धासेन सह आचार्य नेत्र रोग विभाग ये है हाल

बाल रोग विभाग (पद 12) - 8 चिकित्सक - 04 के तबादले

मनोचिकित्सा विभाग (पद 5)- 2 कार्यरत, 01 तबादला

माइक्रोबायोलॉजी विभाग (पद 4)- तीन चिकित्सक, एक तबादला

एसपीएम विभाग (पद 11) - 07 चिकित्सक, एक का तबादला

एनेस्थीसिया (पद 9) - 08 कार्यरत, 03 के तबादले

नेत्र रोग विभाग (पद 8) - 05 कार्यरत, 01 तबादला

मेडिसिन (पद 17) - 17 कार्यरत, 01 तबादला ये है हाल

मरीज भर्ती - 650 से 700

ओपीडी में मरीज - 3000 से 3500

chat bot
आपका साथी