Agra Air Pollution: तेज हवा ने घटाया प्रदूषण का स्तर, देखें आगरा के अलग अलग इलाकाें में क्या रहा हाल

Agra Air Pollution आगरा में वायु गुणवत्ता फिलहाल संतोषजनक स्थिति में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार तेज हवा चलने से एक दिन पहले के मुकाबले एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार आया है। गुरुवार को एक्यूआइ 58 दर्ज हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Sep 2022 08:40 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2022 08:40 AM (IST)
Agra Air Pollution: तेज हवा ने घटाया प्रदूषण का स्तर, देखें आगरा के अलग अलग इलाकाें में क्या रहा हाल
Agra Air Pollution: आगरा में वायु गुणवत्ता इस समय संतोषजनक स्थिति में है। प्रतीकात्मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। अक्टूबर की शुरुआत होने जा रही है, महीना दीपावली का है। लोग अभी से प्रदूषण का स्तर बढ़ने को लेकर आशंकित हैं। हालांकि इस बार पिछले सालों जैसी स्थिति शायद न देखने को मिले क्याेंकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि आगरा में फिलहाल वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में है। आगरा में तेज हवा चलने से प्रदूषण का स्तर कुछ कम हुआ है। गुरुवार को एक्यूआइ 58 दर्ज हुआ है, जो बुधवार के एक्यूआइ 62 के मुकाबले कुछ कम रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता फिलहाल चिंता वाली बात नहीं है।

संजय प्लेस में वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति, मनोहरपुर दयालबाग, शास्त्रीपुरम, रोहता व शाहजहां गार्डन में संतोषजनक स्थिति में दर्ज की गई। सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन में एक्यूआइ अपेक्षाकृत ज्यादा रहा। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, शास्त्रीपुरम में हवा में घुले धूल कण, रोहता में अति सूक्ष्म कण और शाहजहां गार्डन में कार्बन मोनोआक्साइड अधिक दर्ज की गई। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

स्टेशन, रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार

संजय प्लेस, 51, 107, 118, 95, 93

मनोहरपुर दयालबाग, 19, 25, 26, 29, 38

आवास विकास कालोनी, 28, -, 36, 41, 44

शास्त्रीपुरम, 20, 20, 24, 38, 58

रोहता, 25, 26, 36, 58, 62

शाहजहां गार्डन, -, 32, 31, 36, 45

मानीटरिंग स्टेशनों पर प्रदूषक तत्वों की स्थिति

स्टेशन, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

संजय प्लेस

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 6, 53, 34

सल्फर डाइ-आक्साइड, 3, 13, 23

ओजोन, 47, 140, 148

अति सूक्ष्म कण, 23, 52, 56

धूल कण, 37, 112, 70

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 2, 13, 12

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 7, 21, 24

सल्फर डाइ-आक्साइड, 17, 18, 45

ओजोन, 1, 12, 18

अमोनिया, 4, 7, 67

अति सूक्ष्म कण, 10, 21, 78

धूल कण, 15, 66, 89

शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 11, 36, 42

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 5, 130, 56

सल्फर डाइ-आक्साइड, 20, 22, 98

ओजोन, 1, 64, 102

अति सूक्ष्म कण, 8, 27, 45

धूल कण, 13, 52, 56

रोहता

कार्बन मोनोआक्साइड, 22, 72, 89

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 1, 1, 41

सल्फर डाइ-आक्साइड, 24, 27, 26

ओजोन, 1, 18, 36

अमोनिया, 2, 2, 45

अति सूक्ष्म कण, 20, 71, 56

धूल कण, 22, 53, 91

शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 11, 105, 117

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 6, 58, 85

सल्फर डाइ-आक्साइड, 29, 35, 78

ओजोन, 2, 10, 56

अमोनिया, 3, 3, 12

अति सूक्ष्म कण, 13, 37, 56

धूल कण, 18, 66, 65

chat bot
आपका साथी