प्राइवेट बस चालक की लगी झपकी, यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक में टकराई बस

एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों की हालत गंभीर। ट्रक पलटने से काफी देर तक रास्ता भी रहा बाधित।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 10:52 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 10:52 AM (IST)
प्राइवेट बस चालक की लगी झपकी, यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक में टकराई बस
प्राइवेट बस चालक की लगी झपकी, यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक में टकराई बस

आगरा, जेएनएन। यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा की ओर जा रही प्राइवेट बस मांट क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई। हादसे में बस सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई है।

यमुना एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट बस यूपी 75 टी 5199 मंगलवार रात आगरा की ओर से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। रात के समय ज्यादातर यात्री अपनी सीट पर सो रहे थे। थाना मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 98 के पास रात करीब दो बजे चालक की झपकी लगने से बस आगे चल रहे ट्रक यूपी 83 टी 3917 से टकरा गई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिरने से घायल हो गए। घायल होने पर यात्री मदद के लिए चीख-पुकार मचाने लगे। कुछ यात्री बस से बाहर निकलने की जद्दोजहद में लग गए। हादसे की सूचना पर मांट टोल चौकी पुलिस और एक्सप्रेस वे के रेस्क्यू कर्मी पहुंच गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे में बस की टक्कर से ट्रक पलट गया था। जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। एक्सप्रेस वे कर्मियों ने क्रेन की मदद से ट्रक और बस को किनारे लगा कर आवागमन सुचारू कराया।

यह हुए घायल:

हादसे में श्रीदेवी पत्नी रामरतन ङ्क्षसह निवासी रामनगर इटावा, शिवकांत पुत्र रामनरेश निवासी भीकेपुर औरैया, शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामशंकर निवासी मोहादी औरैया, संजय पुत्र राजा भैया निवासी शैदा जालौन, रामशरण पुत्र भागीरथ निवासी चटसौनी जालौन, रामबेटी पत्नी शंभू दयाल निवासी कंचौसी बाजार धोकलपुर कानपुर देहात, मोहम्मद यूसुफ पुत्र बाबूखान निवासी फतेहपुर, रामू उर्फ गुदरी निवासी औरैया, समीर खान पुत्र आजाद हुसैन निवासी गांव गिनौली औरैया, अर्जुन ङ्क्षसह पुत्र जयप्रकाश निवासी हबलिया औरैया, सुभाष पुत्र गुरनाम ङ्क्षसह निवासी मानेपुर ओरैया एवं आशु पुत्र सुभाष निवासी मानेपुर औरैया घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी