आगरा में 52 सब इंस्पेक्टरों के तबादले, कई को चौकी का चार्ज मिला, कुछ से छिना

आगरा में कइ थानों में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले तबादलों का अभियान सा जैसे चला। एसएसपी ने गुरुवार रात 52 सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए। इनमें कई सब इंस्पेक्टरों को उन्होंने चौकियाें का प्रभारी बनाया है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 07 Jan 2022 01:41 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jan 2022 01:41 PM (IST)
आगरा में 52 सब इंस्पेक्टरों के तबादले, कई को चौकी का चार्ज मिला, कुछ से छिना
आगरा में कइ थानों में हुए तबादले।

आगरा, जागरण संवाददाता। विधान सभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में तबादलों का दौर चल रहा है। गुरुवार रात में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने 32 सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए। इनमें से कुछ को चौकियों का चार्ज मिला है तो कुछ से चार्ज छिन गया है।

पढ़ें किसको कहां मिली तैनाती

पुलिस लाइंस से एसआइ प्रदीप कौशिक को थाना बाह, एसआइ हेमलता पाल को थाना रकाबगंज, एसआइ अरविंद कुमार को थाना शाहगंज, एसआइ प्रकाश सिंह सेंगर को जगदीशपुरा, एसआइ सूबेदार सिंह को थाना बासौनी, एसआइ गंगा प्रसाद को थाना जैतपुर, एसआइ समर पाल सिंह को ताज सुरक्षा, एसआइ मुकेश चंद्र गौतम को थाना सिकंदरा और एसआइ रामनरेश को फतेहाबाद थाने में स्थानांतरित किया है। पुलिस लाइंस से ही एसआइ मुरारी लाल को थाना निबोहरा, एसआइ प्रभाकर सागर को थाना पिढौरा, एसआइ राजीव कुमार को खेड़ा राठौर, सरवर खां को न्यू आगरा, अशोक कुमार को जगदीशपुरा, विनोद कुमार को रकाबगंज, अनिल कुमार सिंह को शाहगंज, बासुदेव सिंह को निबोहरा और प्रदीप कुमार को लोहामंडी थाने भेजा है। पुलिस लाइंस से एसआइ सिद्धार्थ कुमार को थाना ताजगंज भेजा है। वहीं एसआइ शक्ति राठी को पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी लालकुर्ती सदर, एसआइ नवीन तोमर को प्रभारी चौकी लाल कुर्ती से प्रभारी चौकी तोरा ताजगंज बनाया है। पुलिस लाइंस से एसआइ सुंदर सिंह और धर्मपाल सिंह को न्यायालय सुरक्षा में स्थानांतरित किया है। पुलिस लाइंस से चिदानंद प्रकाश को थाना अछनेरा, एसआइ अजय कुमार को थाना बाह, एसआइ राजेश कुमार को थाना खेड़ा राठौर, एसआइ रोहित कुमार को प्रभारी चौकी अरनौटा, बसई अरेला बनाया है।एसआइ विनोद कुमार को प्रभारी चौकी अरनौटा से थाना निबोहरा स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस लाइंस से एसआइ केशव सांडिल्य को थाना मंसुखपुरा, अनुज कुमार को थाना खेड़ा राठौर, मनोज कुमार सिंह को थाना मंसुखपुरा भेजा है। एसआइ नीलकमल को थाना जैतपुर से प्रभारी चौकी फाउंड्री नगर थाना एत्माद्दौला बनाया है। फाउंड्री नगर से वीरेंद्र सिंह को प्रभारी चौकी आलमगंज लोहामंडी भेजा है। आलमगंज चौकी प्रभारी देववृत यादव को थाना डौकी भेजा है। प्रभारी चौकी बालूगंज हरीश कुमार को प्रभारी चौकी दयालबाग, एसआइ जसवंत सिंह को थाना कमला नगर से प्रभारी चौकी बालूगंज, एसआइ सुमित नागर को प्रभारी चौकी दयालबाग से प्रभारी चौकी सुभाष बाजार बनाया है। एसआइ पंकज कुमार मिश्रा को थाना जगदीशपुरा से प्रभारी चौकी आवास विकास कालोनी जगदीशपुरा, राकेश कुमार को एत्मादपुर से प्रभारी चौकी छलेसर एत्मादपुर, एसआइ मयंक चौधरी को प्रभारी चौकी छलेसर से प्रभारी चौकी मिढ़ाकुर और एसआइ ईश्वर सिंह तोमर को प्रभारी चौकी मिढ़ाकुर से थाना मंसुखपुरा भेज दिया है। पुलिस लाइंस से एसआइ राजकुमार कुशवाह को प्रभारी चौकी डिवीजन एत्माद्दौला और एसआइ आनंद वीर सिंह को एसएसआइ फतेहाबाद से चुनाव सेल भेजा है। एसआइ ओमपाल सिंह को थाना इरादत नगर से थाना पिनाहट, दुलीचंद्र यादव को थाना एत्मादपुर से थाना एत्माद्दौला, एसआइ अनुराग मोर्डिया को थाना मंसुखपुरा से थाना मंटोला, एसआइ राजवीर शर्मा को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का प्रभारी, पुलिस लाइंस से एसआइ जयवीर सिंह को विधि प्रकोष्ठ, एसआइ योगेंद्र सिंह को थाना जगदीशपुरा से प्रभारी चौकी अलकापुरी थाना जगदीशपुरा, एसआइ सुनील कुमार सिंह को प्रभारी चौकी विषेड़ी भांड डौकी से थाना एत्मादपुर और एसआइ देवेंद्र सिंह को थाना डौकी से प्रभारी चौकी विषेड़ी भांड थाना डौकी भेजा है।

chat bot
आपका साथी