गांधी जयंती पर 18 कैदियों ने देखी सलाखों के बाहर की दुनिया, बोले थैंक यू Agra News

रिहा हुए बंदियों ने बापू के दिखाए रास्ते पर चलने की ली शपथ। जुर्माना नहीं भरने पर काट रहे थे सजा सामाजिक संस्था ने भरा जुर्माना।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 11:50 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 11:50 AM (IST)
गांधी जयंती पर 18 कैदियों ने देखी सलाखों के बाहर की दुनिया, बोले थैंक यू Agra News
गांधी जयंती पर 18 कैदियों ने देखी सलाखों के बाहर की दुनिया, बोले थैंक यू Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। सलाखों के पीछे सजा पूरी काट चुके लेकिन जुर्माना न अदा कर पाने के कारण बाहर नहीं आ पा रहे लोगों के चेहरे पर ये गांधी जयंती खुशियां बिखेर गई। जिला जेल में 18 बंदी बापू के दिखाए रास्ते पर शपथ लेकर बुधवार को रिहा हुए। उन्हें सामाजिक संस्था ने जुर्माना भरकर रिहा कराया।

जिला जेल में विभिन्न अपराधों में निरुद्ध 18 बंदी जुर्माना भरने के अभाव में सजा काट रहे थे। इन बंदियों को 3.17 लाख रुपये जुर्माने की रकम भरना थी। जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने सामाजिक संस्थाओं से संपर्क किया। इसके बाद बंदियों का जुर्माना भरकर गांधी जयंती पर उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ।

बुधवार को सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन, आगरा रोटरी क्लब महान, आगरा के अयांश अग्रवाल, पीसी मांगलिक चेरिटेबल ट्रस्ट, एचडीएच चेरिटेबल ट्रस्ट तथा हरि सत्संग समिति ने जुर्माने की राशि भरी। रिहा हुए बंदियों ने बापू के दिखाए रास्ते पर चलने की शपथ ली। उन्होंने दोबारा गलत रास्ते पर नहीं चलने का आश्वासन दिया।  

chat bot
आपका साथी