ताज नगरी को मिलेगा सिर्फ सिविल टर्मिनल

जागरण संवाददाता, आगरा: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए आगरा की जनता को सपने दिखाने वाले भाजपाई अब इज्ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 01:17 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 01:17 AM (IST)
ताज नगरी को मिलेगा सिर्फ सिविल टर्मिनल
ताज नगरी को मिलेगा सिर्फ सिविल टर्मिनल

जागरण संवाददाता, आगरा: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए आगरा की जनता को सपने दिखाने वाले भाजपाई अब इज्जत बचाने का रास्ता निकालने की कोशिश में जुटे हैं। सोमवार को सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने कहा कि आगरा में सिविल टर्मिनल बनेगा। इसका शिलान्यास जुलाई या अगस्त में होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। दावा किया कि इसी टर्मिनल को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित कराया जाएगा। इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को सांसद ने पूरी तरह भुला दिया।

कठेरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा एयरपोर्ट को सिविल टर्मिनल बनाने के लिए शेष धनराशि 64.94 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दी है। एक सप्ताह के अंदर यह आगरा प्रशासन को मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मामले में चर्चा हुई है। जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के प्रथम सप्ताह में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खुद शिरकत करेंगे। सवा साल में सिविल टर्मिनल का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस दौरान कमिश्नर के राम मोहन राव, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, जीएस धर्मेश, भाजपा ब्रजक्षेत्र महामंत्री अनिल चौधरी, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, सांसद प्रवक्ता शरद चौहान आदि मौजूद थे।

--

दावा: दस दिन में शुरू होगा सिविल एंक्लेव का काम

जागरण संवाददाता, आगरा: सोमवार को सूचना विभाग द्वारा कमिश्नर के. राम मोहन राव के हवाले से एक विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें बताया गया कि खेरिया एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव की स्थापना को 23.32 हेक्टेअर में से 14.07 हेक्टेअर जमीन खरीद की जा चुकी है। अभी 9.25 हेक्टेअर जमीन खरीदी जानी है। इसके लिए 64.94 करोड़ रुपये अब शासन द्वारा स्वीकृत कर दिए गए हैं। कमिश्नर ने बताया कि सिविल टर्मिनल के लिए जमीन खरीद को उन्होंने शासन को पत्र भेजा था। उन्होंने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा।

--

आखिर कौन सही?

कमिश्नर अपने पत्र पर हाल में सिविल टर्मिनल के लिए धनराशि स्वीकृत होने की बात कह रहे हैं। उधर, पशुधन, लघु सिंचाई व मत्स्य विभाग मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अप्रैल की शुरुआत में ही प्रेसवार्ता कर टर्मिनल के लिए धनराशि स्वीकृत होने की बात कही थी। इन दोनों में कौन सही है? यह सवाल खड़ा हो गया है।

---

छह जुलाई से प्रदेश का बजट सत्र

सिविल टर्मिनल के लिए शीघ्र पैसा जारी होने और जुलाई के पहले सप्ताह में काम शुरू होने की जो बात कमिश्नर कह रहे हैं, इस पर सवाल उठ रहा है। दरअसल, उप्र का बजट सत्र छह जुलाई को शुरू होगा। बजट सत्र में अनुमोदन के बाद ही धनराशि जारी की जा सकेगी। इससे पहले सप्ताह में काम शुरू होने की उम्मीद ना के बराबर है।

----

विरोध थामने को झुनझुना

आगरा: जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अनुमति के बाद ताजनगरी में उठे जबर्दस्त विरोध ने भाजपाई सांसद-विधायकों का पसीना छुड़ा दिया है। सोमवार को सिविल टर्मिनल के लिए वित्तीय स्वीकृति की सूचना जारी कर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की गई, लेकिन इसका एलान तो काफी पहले हो चुका था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इसमें नया क्या है? अधिकारी स्वीकृति मिलने और अब जल्द आवंटन का दावा कर रहे हैं।

---

सोशल मीडिया में चल रहा पीएम का वीडियो

आगरा: सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवंबर, 2013 में कोठी मीना बाजार मैदान में हुई रैली का वीडियो शेयर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने तब आगरा में एयरपोर्ट निर्माण का वादा किया था। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा आगरा की अनदेखी करने पर कमेंट्स किए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के पैरवी में फेल होने की बात कही जा रही है। इसके चलते केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों की किरकिरी हो रही है। ऐसे में उप्र शासन ने आगरा के घावों पर मरहम लगाने की कोशिश की।

---

chat bot
आपका साथी