भगवान जगन्नाथ महोत्सव का समापन

आगरा: सोमवार को श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के समापन पर उत्सव का माहौल था। कमला नगर के जगन पार्क क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 01:07 AM (IST)
भगवान जगन्नाथ महोत्सव का समापन
भगवान जगन्नाथ महोत्सव का समापन

आगरा: सोमवार को श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के समापन पर उत्सव का माहौल था। कमला नगर के जगन पार्क को रोशनी और फूलों से बृजधाम की तरह सजाया गया। भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और बल्देव महाराज का आकर्षक स्वरुप फूल बंगले के साथ छप्पन भोग की शोभा बढ़ा रहा था।

मृदंग और मंजीरों संग आरती और फिर उसके बाद रॉक बैंड पर संकीर्तन हुआ, जिसमें रासलीला के मंचन के दौरान पूरब के साथ पश्चिम का मेल दिखाई दिया।

डॉ.अनुराधा शर्मा ने अपनी टीम के साथ ओडिसी, कथक व भरतनाट्यम और रासलीला प्रस्तुत की दी। देवेन्द्र शर्मा की मंडली ने जय गोविन्द गीत प्रस्तुत किया तो भक्त झूमने लगे। इस्कॉन पंजाबी बाड़ा, दिल्ली के हेड रक्षक माधव प्रभु ने रॉक बैंड कीर्तन प्रस्तुत किया।

छप्पन भोग के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। संचालन द्वारिका इस्कॉन, दिल्ली के अध्यक्ष अमोग लीला प्रभु ने किया।

इस दौरान बृजमोहन बंसल राहुल बंसल, बृजमोहन बंसल, विकास बंसल, अंता भाई, जिप्पी गोयल, राकेश अग्रवाल, आकाक्षा, भरत शर्मा, अजय तिवारी, कपिल अग्रवाल, वेद प्रकाश बंसल, संजय पार्षद, डॉ.मयंक मित्तल, संतोष मित्तल, अरविन्द स्वरूप दास आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी