मुझे अपने ही रंग में रंग ले सांवरे

जागरण संवाददाता, आगरा: जनक मंच पर गुरुवार का बाबा खाटू श्याम का अलौकिक दरबार सजा। बाबा श्याम की अद्भ

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 01:35 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 01:35 AM (IST)
मुझे अपने ही रंग में रंग ले सांवरे

जागरण संवाददाता, आगरा: जनक मंच पर गुरुवार का बाबा खाटू श्याम का अलौकिक दरबार सजा। बाबा श्याम की अद्भुत छवि, अलौकिक श्रृंगार व अखंड जोत के दर्शन भक्तों ने किए। वृंदावन से आई साध्वी पूनम दीदी ने जब भजन सुनाए तो श्रद्धालु खाटू श्याम की भक्ति में मगन हो गए।

रात नौ बजे से हुई भजन संध्या का शुभारंभ खाटू नरेश बाबा श्याम की अखंड जोत के प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों की कतार लग गई। बाबा के श्रृंगार को कोलकाता से फूल मंगाए थे। श्रीधाम वृंदावन से आई साध्वी पूनम दीदी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने जब भजन 'मुझे मेरा श्याम मिल गया, अब किस बात की चिंता..' सुनाया तो भक्त खाटू श्याम की जयकार कर उठे। भजन 'आजा आजा रे खाटू वाले तेरी याद आई..' से सभी मंत्रमुग्ध हो उठे। उन्होंने इसके अलावा भजन 'सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी..', 'मुझको यकीन है आएगा मेरा दिलदार सांवरा..', 'मुश्किल है सहन करना, ये दर्द जुदाई भरना..' और 'दर्द ए दिल की दवा दीजिए..' सुनाकर देर रात तक भक्ति की अलक जगाई। संकीर्तन के बाद आरती कर प्रसाद वितरित किया। श्याम सेवक परिवार के सदस्यों ने आयोजन की व्यवस्थाएं संभालीं। अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेंद्र अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, अतुल सांथोलिया, अनूप गोयल, पुष्पेंद्र सिंघल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी