एक दिन में 60 हजार मुकदमों के निस्तारण का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, आगरा: राष्ट्रीय लोक अदालत में साठ हजार मुकदमों का निस्तारण कराया जाएगा। छह दिसंबर क

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 09:58 PM (IST)
एक दिन में 60 हजार मुकदमों के निस्तारण का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, आगरा: राष्ट्रीय लोक अदालत में साठ हजार मुकदमों का निस्तारण कराया जाएगा। छह दिसंबर को होने वाले इस आयोजन में दीवानी के साथ-साथ सभी तहसील मुख्यालयों पर सुलह समझौते के आधार पर मामलों का निस्तारण होगा। सभी विभागों के अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद सोमवार को जिला जज विजय प्रताप सिंह ने इसके बारे में जानकारी दी।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिले में छह दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला जज विजय प्रताप सिंह ने बताया कि लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, वैवाहिक मामले, दीवानी वाद, शमनीय दांडिक वाद, विद्युत अधिनियम, राजस्व, स्टांप, पुलिस अधिनियम के तहत होने वाले चालान आदि के मामले निस्तारित किए जाएंगे। जिला जज ने कहा कि इसमें साठ हजार मुकदमों के निस्तारण का लक्ष्य है। प्रत्येक तहसील स्तर पर कैंप लगाकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। बैनर पोस्टर के अलावा सिनेमा घरों में स्लाइड के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी। प्रचार प्रसार के लिए पुलिस और प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए पैरालीगल वालेंटियर की मीटिंग 22 अक्टूबर को होगी। पत्रकार वार्ता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह और सचिव मुमताज अली भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी