Redmi 5A को पाने का सुनहरा मौका, कई शानदार ऑफर्स के साथ स्मार्टफोन की सेल आज

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, इंफ्रारेड और माइक्रो यूएसबी 2.0 की सुविधा दी गई है।

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 11:33 AM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 12:50 PM (IST)
Redmi 5A को पाने का सुनहरा मौका, कई शानदार ऑफर्स के साथ स्मार्टफोन की सेल आज

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी का सबसे लोकप्रिय और ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रेडमी 5ए को अगर आप पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (flipkart.com) पर आज इस स्मार्टफोन की सेल शुरू होने जा रही है। इतना ही नहीं, सेल में स्मार्टफोन पर काफी आकर्षक ऑफर जैसे No Cost EMI भी दिये जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर यह साल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को ये ऑफर्स दिये जा रहे हैं:

* स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर आपको 3, 6 और 9 महीने के लिए जीरो ईएमआई कॉस्ट का ऑफर मिलेगा।

* एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा, जो कि अधिकतम 200 रुपये तक के लिए मान्य होगा।

* बजाज फिनसर्व के कार्ड से रेडमी 5ए को खरीदते हैं, तो आपको ईएमआई पर कोई ब्याज नहीं देना होगा।

रेडमी 5ए के फीचर्स : ओएस और प्रोसेसर

रेडमी 5ए स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट बेस्ट मीयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इसमें 5 इंच का एचडी (720*1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर से लैस है। 

रेडमी 5ए की मेमोरी: इस फोन को 2 जीबी रैम+16 जीबी मैमोरी और 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी के साथ पेश किया गया था। इनकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रेडमी 5ए का कैमरा और बैटरी: फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

रेडमी 5ए के अन्य फीचर्स: फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, इंफ्रारेड और माइक्रो यूएसबी 2.0 की सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़ें:

15000 रुपये से कम कीमत में खरीदें Dual Camera वाले ये 5 स्मार्टफोन्स

भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं पहली पसंद

Asus ZenFone 5Z Vs Oneplus 6 Vs Honor 7A: भारत में इन स्मार्टफोन्स में है सबसे कड़ा मुकाबला

chat bot
आपका साथी