Vivo Y71 के 4 जीबी रैम वेरिएंट में हुई भारी कटौती, जानें अब कितने में खरीदा जा सकता है फोन

Vivo Y71 और Galaxy J6 की कीमत को कम कर दिया गया है। जानें इन स्मार्टफोन्स को कितनी कीमत में खरीदा जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 07 Aug 2018 09:29 AM (IST) Updated:Tue, 07 Aug 2018 09:44 AM (IST)
Vivo Y71 के 4 जीबी रैम वेरिएंट में हुई भारी कटौती, जानें अब कितने में खरीदा जा सकता है फोन
Vivo Y71 के 4 जीबी रैम वेरिएंट में हुई भारी कटौती, जानें अब कितने में खरीदा जा सकता है फोन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Vivo Y71 स्मार्टफोन को 12,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है। कटौती के बाद फोन को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सैमसंग Galaxy J6 के 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को भी कम किया गया है।

Vivo Y71 की कीमत में हुई कटौती:

इस बात की जानकारी सबसे पहले मुंबई के मशहूर रिटलेर महेश टेलिकॉम ने दी है। इस फोन के केवल 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत को ही 1,000 रुपये कम किया गया है। 3 जीबी रैम वेरिएंट पहले वाली कीमत यानी 10,990 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि, 4 जीबी रैम वेरिएंट को अमेजन पर अभी भी पुरानी वाली कीमत में देखा जा सकता है।

फीचर्स:

इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3360 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग Galaxy J6 की कीमत में हुई कटौती:

इस बात की जानकारी मुंबई आधारित महेश टेलिकॉम ने दी है। महेश टेलिकॉम के मुताबिक, Galaxy J6 के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 13,990 रुपये के बजाय 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 64 जीबी वेरिएंट को 16,490 रुपये के बजाय 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

फीचर्स:

इसमें 5.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए Exynos 7 सीरीज का प्रोसेसर लगा है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है। इसके फ्रंट में भी एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

यह भी पढ़ें:

रिलायंस जियो बंपर ऑफर: 99 रुपये से 594 रुपये तक के प्लान में मिल रहे ये बेनिफिट्स

Honor 7C और सैमसंग गैलेक्सी J7 Prime की कीमत में हुई कटौती, जानें फीचर्स

JioPhone Vs Xiaomi Qin1s: इन दोनों 4G फीचर फोन में कौन है बेहतर, पढ़ें

chat bot
आपका साथी