16MP फ्रंट कैमरा से लैस वीवो V9 Youth की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

Vivo V9 Youth की कीमत को पिछले 40 दिनों में यह दूसरी बार कम किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 09:14 AM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 05:58 PM (IST)
16MP फ्रंट कैमरा से लैस वीवो V9 Youth की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत
16MP फ्रंट कैमरा से लैस वीवो V9 Youth की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वीवो ने अपने V9 Youth की कीमत को 1,000 रुपये कम कर दिया है जिसके बाद फोन को 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 17,990 रुपये थी। इस बात की जानकारी मुंबई आधारित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने दी है। इसके अलावा सैमसंग Galaxy J6 की कीमत भी कम की गई है। इसकी जानकारी भी महेश टेलिकॉम ने दी है।

Vivo V9 Youth की कीमत में हुई कटौती:

पिछले 40 दिनों में यह दूसरी बार है जब Vivo V9 Youth की कीमत को कम किया गया है। इससे पहले 22 जून को इस फोन की कीमत को 18,990 रुपये से कम कर 17,990 रुपये कर दिया गया था।अमेजन, फ्लिपकार्ट और अमेजन स्टोर्स पर यह फोन 17,990 रुपये में ही बेचा जा रहा है। इस फोन की सीधी टक्कर रेडमी नोट 5 प्रो और आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 से होगी।

Vivo V9 Youth के फीचर्स:

इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह फोन फनटच ओएस 4.0 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन में पावर देने के लिए 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग Galaxy J6 की कीमत हुई कम:

मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्विट कर इस फोन पर हुई कटौती की जानकारी दी है। इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 500 रुपये कम कर दिया गया है जिसके बाद इसे 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध हैं। यह डिस्काउंट दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसके बाद 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,490 रुपये और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यही नहीं, सैमसंग वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रहा है।

सैमसंग Galaxy J6 के के फीचर्स:

इस फोन में 5.6 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

पेटीएम Gadgets पर दे रही 100 फीसद कैशबैक, फ्री में खरीद पाएंगे ये प्रोडक्टस

कॉल सेंटर में नौकरी करने वालों को लगेगा झटका, गूगल ला रहा है नई तकनीक

Telegram Passport के जरिए शेयर कर पाएंगे अपने दस्तावेज, नहीं देने होंगे

chat bot
आपका साथी